सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
गौशाला के भामाशाह दुलचासर मूंधड़ा परिवार के अवीर मूंधड़ा पड़ पौत्र श्री भैरू दान जी मूंधड़ा पौत्र श्री रामकुमार जी मूंधड़ा सुपुत्र महेश मूंधड़ा दुलचासर निवासी आज मूंधड़ा परिवार ने अपने लाडले अवीर मूंधड़ा के जन्मोत्सव पर गौशाला में गौवंश के लिए मीठी लापसी के भंडारे सहयोग मनाया जन्म दिवस बता देवें कुछ दिन पहले ही श्री करणी गौशाला कोटासर 9 नवंबर को गोपाष्टमी महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर 11 मण मीठी लापसी भंडारा गौवंश को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त किया। था गौशाला कमेटी ने बताया कि दुलचासर मूंधड़ा परिवार गौ सेवा में समर्पित है। गो संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के पर्याय हेतु भारत वर्ष मे मूंधड़ा परिवार के द्वारा अनेक सेवाओं का उदाहरण देखने को मिलता है अभी कुछ दिन नवरात्रि के पावन पर्व पर मूंधड़ा परिवार द्वारा कोटासर गौशाला परिसर में आधुनिक सुंदर पक्षी घर का निर्माण करवाया गया एवं अपने पैतृक गांव दुलचासर की गोपाल गौशाला,शांति वन,गोगामेड़ी एंव यह तीन जगहों पर भी तीन अलग अलग पक्षी घर बनाकर पक्षियों को अपना घर समर्पित करने की नई सेवा की सौगात दी। गोशाला कमेटी ने मूंधड़ा परिवार को वंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और आशा और उम्मीद करते हुए कहा की आप सदैव कोटासर गौशाला से गो सेवार्थ भाव से जुड़े रहे एवं गौशाला परिवार का मार्गदर्शन करते रहे आपका मार्गदर्शन सर्वोपरि रहेगा।
पक्षी घर निर्माता भामाशाह का किया सम्मान जताया आभार
भामाशाह श्री रामकुमार मूंधड़ा निवासी दुलचासर के द्वारा श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर गोशाला परिसर मे पक्षी घर का निर्माण करवाने पर गौशाला कमेटी ने भामाशाह प्रतीक चिन्ह समर्पित कर आभार जताया। कमेटी के अगरसिंह ने बताया कि मूंधड़ा परिवार के निज निवास दुलचासर पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं इस दौरान भामाशाह राजकुमार के साथ विशेष गौसेवा सेवा के बारे में विशेष चर्चा करने का शुभ अवसर मिला। आने वाले समय में गौशाला को और अग्रसर करने हेतु गौशाला परिसर का सौंदर्यीकरण को लेकर गौशाला विकास हेतु विशेष चर्चा की गई। अगरसिंह ने बताया कि भामाशाह के द्वारा सुंदर मार्गदर्शन का लाभ भी मिला भामाशाह का पूरा परिवार गौ सेवा से जुड़ा है। तथा बड़े श्रद्धालु,कृपालु,सेवाभावी,गोसेवी,समाजसेवी,पशु व पक्षी प्रेमी अनेक प्रकार की सेवा की उपलब्धियां प्राप्त की है। अगरसिंह ने भामाशाह परिवार मूंधड़ा परिवार को धन्यवाद एंव वंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ:-पक्षी घर निर्माता परिवार के राजकुमार को भामाशाह प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित