Advertisement

GPM कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

GPM कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

किसानों से की चर्चा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

लालपुर समिति में पूजा-अर्चना के साथ शुरू किया गया धान खरीदी का कार्य

धान खरीदी को लेकर किसानों में देखा गया भारी उत्साह

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही। समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी का कार्य समूचे प्रदेश में 14 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है। जीपीएम जिले में पंजीकृत कुल किसानों की संख्या 24 हजार 460 है, इनमें नए किसानों की संख्या 1502 है। जिले में 20 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। जीपीएम जिले में भी आज से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है। सभी उपार्जन केन्द्रों में सुचारू व्यवस्था के लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने धान खरीदी के पहले दिन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लालपुर, मेढ़ूका और गौरेला का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों की सुविधा तथा सुचारू व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।कलेक्टर ने समितियों में धान विक्रय करने आए किसानों से चर्चा की और उनके द्वारा लाए गए धान की मात्रा,टोकन, किसान किताब, रकबा सत्यापन, पहचान पत्र,धान की नमी आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र लालपुर में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना के साथ धान खरीदी का कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2024-25 में किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ लिकिंग सहित निर्धारित की गई है।

किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जितने रकबे में धान की फसल ली गई है, उसी का बिक्री करें और शेष रकबा समर्पण कर दें। कलेक्टर ने किसानों से धान विक्रय के दौरान कोंचियों-बिचौलियों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने आग्रह किया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती इंदरिया बाई एवं गणमान्य नागरिक बृजलाल राठौर सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। कलेक्टर ने लालपुर समिति में अंधियारखोह के किसान त्रिपाल सिंह, मेढ़ूका समिति में खैरझिटी के किसान बसंत और गौरेला समिति में आंदूल के किसान मोहन सिंह राठौर एवं भुजबल से चर्चा की और उनके द्वारा विक्रय हेतु लाए गए धान की मात्रा, टोकन आदि के बारे में जानकारी ली। धान खरीदी के पहले दिन लालपुर समिति में 13 किसानों द्वारा 880 क्विंटल, मेढ़ूका समिति में 14 किसानों द्वारा 11 क्विंटल और गौरेला समिति में 6 किसानों द्वारा 284 क्विंटल धान लाया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, तहसीलदार अविनाश कुजूर, जिला खाद्य अधिकारी श्वेता अग्रवाल, जिला विपणन अधिकारी रमेश लहरे, सहायक पंजीयक सहकारिता आर एस नायक एवं जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक के नोंडल अधिकारी विनय साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। समितियों में धान खरीदी को लेकर किसानों में भारी उत्साह देखा गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!