जिलाधीश के आदेश की अवहेलना एक महीना 14 दिन होने के बाद भी अधिकारियों नहीं की जांच
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सुसनेर नगर से आगर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा 20/09/2024 को प्रधानमंत्री मत्स्य योजना अंतर्गत वर्ष 2021 से 2024 तक हितग्राहियों को प्रदाय अनुदान मे अनियमित्तऻ होने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी शिकायत में वर्णित तथ्यों पर विस्तृत रूप से जांच करते हुए सात दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को जांच दल गठित किया गया जिसमें जितेंद्र से॑गर अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आगर मालवा, एनएस भाटी प्रभारी उपायुक्त सहकारिता विभाग को जांच का आदेश दिए गए, परंतु आज दिनांक तक जांच दल द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की गई ।
क्या है मामला
आगर मालवा, मछली पालन विभाग में मछली पालन के लिए अपने ही करीबियों के नाम पर करोड़ों के केस आबंटन कर शासन की योजनाओं से मिलने वाली सब्सिडी पर भ्रष्टाचार किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में विभाग के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। पूरे मामले में शासन को लाखो रुपए का चूना लगाया गया है। वर्ष 2021/22 एवं वर्ष 2022/23-24 में एक ही परिवार को अलग अलग नाम से अनुदान दिया गया और अनुदान राशि स्वीकृत कर राशि बंदर बाट की गई है प्रधानमंत्री संपदा योजना अंतर्गत आगर मालवा जिले में कई हितग्राही ऐसे है जिनको अनुदान दिया है
पर मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ जबकि संपदा योजना के नियम के अनुसार एक हितग्राही से एक अनुबंध पत्र पर लिखा जाता है की में इस योजना को पूरे पांच वर्ष तक नियमित रूप से संचालित करूंगा और नियमित रूप से संचालित नही होने पर 12% ब्याज दर के हिसाब से पूरी राशि वसूल करने का अधिकार भी अधिनियम में आता है पर ऐसा नहीं करते हुए अधिकारियो की मिलीभगत से योजना को पलीता लगाया गया कई हितग्राही मिछली पालन नही कर रहे ओर उन्हें वाहन का भी अनुदान दे दिया गया अब देखना होगा की क्या जिम्मेदार अधिकारी किस तरह की कार्यवाही करते हैं।
इनका कहना विभाग से हमने सारे रिकॉर्ड मांगे हैं जांच करेंगे हम हमारे हिसाब से कर लेंगे जितेंद्र से॑गर अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आगर मालवा, आप सीओ साहब से बात करिए बैठकर हम चर्चा करते हैं हमें और भी कई काम है
एनएस भाटी प्रभारी उपायुक्त सहकारिता विभाग