नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण दो पटवारी निलंबित
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अलग-अलग जारी आदेश में कहा गया है कि तहसील पेण्ड्रारोड से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण श्री संजय कुमार पाण्डेय पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। प्रस्तुत जवाब संतोष जनक एवं समाधान कारक नहीं पाया गया। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्यों में प्रगति नहीं लाया गया एवं पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई है जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का स्पष्ट उलंघन है। अतः पटवारी श्री संजय कुमार पाण्डेय, ह.नं. 21,22 तहसील पंण्ड्रारोड को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत् तत्काल प्रभाव से एतद् द्वारा निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री संजय कुमार पाण्डेय पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय पेण्ड्रारोड में नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
इसी तरह तहसील प्रेण्ड्रारोड से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण श्री विनोद कुमार जगत पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। प्रस्तुत जवाब संतोष जनक एवं समाधान कारक नहीं पाया गया। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्यों में प्रगति नहीं लाया गया एवं पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई है जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का स्पष्ट उलंघन है। अतः पटवारी श्री विनोद कुमार जगत, ह.नं. 19,20 तहसील पेण्ड्रारोड को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत् तत्काल प्रभाव से एतद् द्वारा निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री विनोद कुमार जगत पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय पेण्ड्रारोड में नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।