Advertisement

जनसमस्याओं का निराकरण संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ होना चाहिए : कलेक्टर

जनसमस्याओं का निराकरण संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ होना चाहिए : कलेक्टर

विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण की कलेक्टर ने ली जानकारी

विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित,

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं एवं मांगों का त्वरित निराकरण के लिए आज पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जिल्दा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने जनप्रतिनिधियों के साथ शिविर स्थल पर लगाये गए विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जन्म से मृत्यु तक अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मंच से ही सभी जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को जनसमस्याओं का निराकरण संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलना चाहिए तथा पात्रता नहीं होने की स्थिति में कारण बताते हुए आवेदक को अवगत कराएं। कलेक्टर ने कहा कि आगामी 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो रहा है। जिले में 20 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने किसानों को धान बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन व्यवस्था का लाभ उठाने कहा। ग्रामीणों को जनपद अध्यक्ष पेण्ड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी और गणमान्य नागरिक श्री छोटेलाल सोनी ने भी संबोधित किया।

शिविर का शुभारंभ भारत माता और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर स्थल पर विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में 15 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, 44 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 6 हितग्राहियों को किसान किताब, 5 किसानों को उन्नत किस्म के मसूर बीज का मिनी किट, 4 वृद्धजनों को वॉकिंग स्टीक एवं एक हितग्राही को निक्षय मित्र के तहत पोषण आहार पैकेट दिया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 4 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। मछली पालन विभाग द्वारा जय सिद्ध जोगी बाबा आदिवासी मछुआ समिति घघरा को मछली जाल दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, शुगर, एचबी, मलेरिया की जांचकर आवश्यक परामर्श एवं आवश्यकतानुसार दवाई वितरीत किया गया।शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं को प्रदर्शित किया। साथ ही बारी-बारी से ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में विभिन्न मांगों से संबंधित 44 और शिकायत से संबंधित 7 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर त्वरित निराकरण किया जा रहा है। शिविर में एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, जनपद सीईओ पेण्ड्रा संजय शर्मा,तहसीलदार सुनील ध्रुव,जनपद सदस्य रमेश वाकरे,सरपंच मैनाथ सिंह पोर्ते, गणमान्य नागरिक राजकुमार कोरी, लव कुमार,रामरतन पेन्द्रो सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!