Advertisement

सुल्तानपुर : “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भी भ्रष्टाचारियों ने लगाई सेंध।”

www.satyarath.com

गौरव पाण्डेय (रिपोर्टर)

31 /10 /2024

सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश

• “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भी भ्रष्टाचारियों ने लगाई सेंध।”

www.satyarath.com

ताजा ब्रेकिंग न्यूज सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश 

• प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में भी भ्रष्टाचारियों नेलगाई सेंध।

• बिना खतौनी के डकार लिए पैसे जिले में बड़े पैमाने पर योजना का हुआ बंदर बांट।

• गहन जांच में बेनकाब हो सकता है करोड़ों का घोटाला।

सुल्तानपुर : जनपद सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तक भ्रष्टाचारियों के हांथ पहुंच गए है ताजा मामला कुड़वार ब्लॉक के भंडारा परशुरामपुर का है जहां जनपद सुल्तानपुर के पूर्व सहायक कोषाधिकारी के पद से सेव निवृत्ति आत्माराम मिश्रा लगभग 45000 हजार रुपए महीने की सरकारी खजाने से पेंशन लेने के बावजूद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा डकार लिया वह भी बिना किसी खतौनी के दिनांक 2/1/2020 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ ले रहे है इस योजन की धनराशि उनके बैंक खाता संख्य 51270100008066 बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा भंडारा के खाते में आ रही है आत्माराम मिश्रा के नाम कोई खतौनी भी नहीं है अपने सेवा काल के दौरान जितनी भी संपत्ति आत्माराम मिश्रा ने बनाई है वह उनकी पत्नी दयावंती के नाम है फरवरी 2021 में उनके पिता भवानी फेर मिश्रा के मृत्यु के बाद उनके नाम पिता की संपति आई उससे पहले उनके नाम पर किसी अभिलेख में कही कोई खतौनी ही नहीं थी फिर भी उनकी पहुंच के बल पर सरकारी कर्मचारियों ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर उक्त योजना का लाभ दे दिया।

(संवाद)सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!