रिपोर्टर विनय कुमार गिरी जिला गोरखपुर
जिन जिन जिलों में जिला अध्यक्ष पद लेकर चादर तान कर सो गये हैं। और वहाँ उनके स्थान पर दूसरा जिला अध्यक्ष मनोनीत नहीं किया गया है। और उन जिलों में मंडल या प्रदेश या राष्ट्रीय पदाधिकारी न्युक्त है और वह सीनीयर पदाधिकारी इसलिए शांत हैं कि जब तक जिला अध्यक्ष काम नहीं करेगा तब तक हम भी नहीं करते हैं तो यह उनकी गलत सोच है। जहाँ जिला अध्यक्ष निष्क्रिय हैं तो उन जिलों में जो भी सीनीयर पदाधिकारी है वह अपने पद पर रहकर जिले में नयी न्युक्ति कर सकता है, धरना प्रदर्शन कर सकता है संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चला सकता है। और जिस जिले में वरिष्ठ पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष सभी निष्क्रिय हो गये हैं तो उस जिले में जिला महासचिव, कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रभारी, या संयोजक जो भी वह कमान संभाल सकता है। जिस जिले को जो सोये हुए हैं उसमें जो भी कमान संभालेंगे उन्हीं को सम्मान दिया जाएगा। धन्यवाद आज्ञा से राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज।