सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.बाथरूम में बेहोश मिली महिला, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक 74 वर्षीय महिला की अचानक मौत की खबर सामने आई है। इस सम्बंध में मृतका के दामाद प्रदीप माहतो निवासी पश्चिम बंगाल मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया की उसकी सास मिलन माहतो बाथरूम में थी। काफी देर तक वो वापस नहीं आई तो जबरदस्ती दरवाजा खोला गया। दरवाजा खोलने पर उसकी सास बेहोशी की हालात में मिली। जिसे अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.नहर में मिले पिता व दो मासूम बच्चों के शव,अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था
हनुमानगढ़। पिता के साथ उसके दो मासूम बच्चों के शव रात इंदिरा गांधी नहर की 84 आरडी से बरामद हो गए। पिता अपने दोनों बच्चों के साथ तीन दिन से लापता था। रावतसर थाना पुलिस ने तीनों शवों को नहर से बाहर निकलवाकर रावतसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मॉच्युरी में रखवाया है। युवक के परिजनों ने रावतसर थाने में मृतक युवक की पत्नी, ससुर-सास, पूर्व सरपंच पति सहित पांच जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करवाया है। रावतसर थानाप्रभारी धर्मपाल शेखावत ने बताया कि मृतक विनोद कुमार का उनकी पत्नी तथा ससुरालवालों के साथ विवाद था। जिस पर 20 अक्टूबर को विनोद ने अपने दो बच्चों को दुपट्टे से एक साथ बांध कर इंदिरा गांधी नहर में छलांग लगा दी। आज तीनों के शव बरामद किए हैं। जिन्हें रावतसताल की मॉच्युरी में रखवाया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा हैं। मृतक विनोद कुमार के चाचा के लड़के ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसके भाई का पत्नी और ससुरालवालों के साथ विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी का नेतराम नामक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। उसको लेकर मन मुटाव था। इसी मन मुटाव को
लेकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है। थानाधिकारी बताया कि मृतक के चचेरे भाई हीरालाल (40) पुत्र तुलछाराम नायक निवासी वार्ड 24, रावतसर ने लिखित रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया है कि उसके चचेरे भाई विनोद कुमार (32) पुत्र हुकमाराज नायक निवासी चक 3 आरडब्ल्यूएम, रावतसर की शादी उर्मिला पुत्री बीरबल राम नायक निवासी अराइयांवाली के साथ हुई थी। विनोद के दो बेटे पार्थ (7) व मानवीर (4) थे। विनोद कुमार रेलिंग वैल्डिंग का का था। विनोद के साथ नेतराम सुथार पुत्र छोटूराम सुथार निवासी खिनानिया तहसील नोहर काम करता था। इस कारण नेतराम का विनोद के घर आना-जाना हो गया। नेतराम के विनोद की पत्नी के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गए। इसकी जानकारी विनोद को होने पर उसने ऐतराज किया तो नेतराम व उर्मिला देवी ने व उसके दोनों बेटों की हत्या करने की योजना बनाई। नेतराम व उर्मिला के अलावा उर्मिला के पिता बीरबल राम,उर्मिला की माता ने मिलकर विनोद को प्रताडित करना शुरू कर दिया। नेतराम व उर्मिला देवी ने विनोद कुमार को धमकी दी कि वे उसकी व उसके पुत्रों की हत्या कर लाशों के टुकड़े-टुकड़े कर उनका नामों निशान मिटा देंगे। इससे विनोद काफी परेशान हो गया और डरकर रहने लगा। कुछ समय पहले उर्मिला अपने पीहर चली गई और नेतराम के साथ शादी कर ली। जबकि विनोद कुमार ने उर्मिला को तलाक देने से इंकार कर दिया। उर्मिला व नेतराम की शादी करवाने में उर्मिला के पिता बीरबल राम व उर्मिला की माता के अलावा अराइयांवाली के पूर्व सरपंच पति भागीरथ गोदारा ने भी सहयोग किया। इन लोगों ने उर्मिला को विनोद के पास नहीं भेजा। लगातार रही थी जान से मारने की धमकी पूर्व सरपंच पति भागीरथ गोदारा ने विनोद को धमकी दी कि उसका दिमाग उल्टा है और वह कुछ भी कर सकता हैं। इन लोगों ने 8 सितम्बर को कुछ बदमाशों को विनोद के घर में भेजकर विनोद व उसकी मां के साथ मारपीट कर हत्या का प्रयास किया। विनोद ने शोर मचाया तो अड़ोस-पड़ोस के व्यक्ति भाग कर आए। उन्होंने इन लोगों को पकड़ लिया और रावतसस थाना में सूचना दी। पुलिस ने हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट रावतसर में पेश किया जहां से उनको जमानत पर छोड़ दिया गया। उसके बाद से नेतराम, उर्मिला, बीरबल राम व उर्मिला की माता लगातार विनोद को उसे और उसके बच्चों को मारने की धमकी दे रहे थे। लगातार धमकी मिलने से विनोद डर गया। आरोपियों ने विनोद को जीवन लीला समाप्त करने के लिए मजबूर कर दिया। वारण 20 अक्टूबर को विनोद कुमार ने अपने दोनों बेटों पार्थ व मानवीर को साथ लेकर इंदिरा गांधी नहर में छलांग लगा दी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज थानाधिकारी ने बताया कि परिवार के लोगों की सूचना पर लखूवाली चौकी पुलिस के जवान इंदिरा गांधी नहर के किनारे
से विनोद की मोटर साइकिल, मोबाइल फोन व एक कागज को साथए। उसी दिन से विनोद और उसके बेटों की तलाश चल रही थी। मंगलवार रात करीब दो बजे विनोद और उसके दोनों बेटों के शव इंदिरा गांधी नहर में मिले। पुलिस ने नेतराम, उर्मिला, उर्मिला के पिता बीरबल राम, उर्मिला की माता व पूर्व सरपंच पति भागीरथ गोदारा के खिलाफ बीएनएस की धारा 108, 3 (5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच थाना प्रभारी धर्मपाल कर रहे हैं।
3.स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई गड़बड़ी मिलने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस सस्पेंड
जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि देशनोक स्थित जय अंबे मेडिकल एंड जनरल स्टोर, मैनसर स्थित किसान मेडिकल एंड जनरल स्टोर ऊपनी स्थित मनसुख मेडिकल स्टोर,बंगलानगर स्थित ऋषि मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 से 9 नवम्बर 5 दिनों के लिए, सादुल कॉलोनी स्थित जय श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 से 12 नवम्बर 8 दिनों के लिए,पूगल स्थित पुनिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर,कालू स्थित विकास मेडिकल स्टोर, खारबारा स्थित न्यू राघव मेडिकल, इंडस्ट्रीयल एरिया रानी बाजार स्थित एन.आर.मेडिकोज,हेमेरा स्थित जोशी मेडिकल एंड जनरल स्टोर,जांगलू स्थित जय अंबे मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 से 14 नवम्बर 10 दिनों के लिए निलंबित किये गए हैं।
4.नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस द्वारा की गई है। इस सम्बंध में 17 अक्टूबर को नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि उसकी बेटी को अज्ञात व्यक्ति भगा ले गया। जिस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने गुमसुदा बालक व बालिकाओं को अनुसंधानिक साक्ष्य संलकन करते हुए अविलम्ब दस्तयाब करने के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी आलोक सिंह ने मय टीम द्वारा साईबर तकनिकी से कॉल डिटेल व टावर लोकेशन से ट्रैस आउट कर नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी बीरबल राम उर्फ बल्लू निवासी बरसलपुर तथा मोहन राम निवासी डेली तलाई को नाबालिक लङकी सहित पंजाब के फरीदकोट जिला के अन्तर्गत एक गांव से दस्तयाब किया गया। वहीं दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल झंवरलाल की विशेष भूमिका रहीं। वहीं कार्रवाई करने वाली टीम में आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक,राकेश कुमार हैड कानिस्टेबल, झंवरलाल हैड कानिस्टेबल, जोगेन्द्र कानिस्टेबल भागीरथ कानिस्टेबल,महावीर कानिस्टेबल,ललिता महिला कानिस्टेबल शामिल रही।
5.खाली प्लाट छप्पर के फंदे झूलता शव
खाली प्लॉट के छप्पर में फंदे से झूलता शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना लूणकरणसर के वार्ड नंबर 24 की है। जहां अग्रवालों के मौहल्ले में खाली प्लॉट में बने छप्पर में एक व्यक्ति का शव फंदे पर झूलता मिला। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार शव दिखने में पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
6.सांप के काटने से सरपंच की हुई मौत, घटना के तीन दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ा
ग्राम पंचायत 15 ए (बी) की सरपंच धाई बाई को तीन दिन पहले एक सांप ने काट लिया था। धाई देवी (60) की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिजन उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां बुधवार सुबह 11 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सरपंच के पति नत्थूराम ने बताया कि तीन दिन पहले दोपहर में धाई बाई अपने घर में कुछ काम कर रही थीं, तभी अचानक उन्हें एक सांप ने काट लिया। इसके बाद उनका इलाज अनूपगढ़ में किया जा रहा था, लेकिन मंगलवार शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। नत्थूराम ने कहा कि सुबह सरपंच धाई बाई की तबीयत और बिगड़ लगभग 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई। जैसे ही सरपंच की मौत की सूचना अनूपगढ़ क्षेत्र में फैली, शोक की लहर दौड़ गई। सरपंच के परिजन अब उनके शव को लेकर बीकानेर से रवाना हो चुके हैं।
7.ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, शव को रखवाया मोर्चरी में
बीकानेर। ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बीती रात को नापासर रोड़ पर गाढ़वाला के पास की है। जहां पर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। सूचना मिलते ही खदिमतगार खादिम सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे ओर युवक को पीबीएम पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के जेब में आधार कार्ड मिला है। शव को मोर्चरी में रखवया गया है।
8.राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, हाइवे पर दौड़ती कार का फटा टायर, 6 लोगो में से 5 की दर्दनाक मौत
सिरोही। कार के हाईवे से नाले में गिरने के कारण उसमें सवार मां-बेटे सहित 5 लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (NH-62) पर गुरुवार सुबह करीब 7.15 बजे टायर फटने के कारण हुआ। कार सवार दाहोद (गुजरात) से फलोदी (राजस्थान) आ रहे थे। डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में ब्यावर-पिंडवाड़ा NH-62 पर थानेश्वरजी पुलिया के पास कार का टायर फट गया। स्विफ्ट कार डिवाइडर को तोड़ती हुई हाईवे से नीचे नाले में गिर गई। कोतवाली सीआई कैलाश दान बारहट ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। घायल महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर सिरोही हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हादसे की सूचना पर सिरोही कलेक्टर अल्पा चौधरी,एसपी अनिल कुमार और डीएसपी मुकेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे।
9.बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मिला नवजात का भ्रूण, कुतो ने नोचा
संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीबीएम से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर भोजनालय के पास नवजात भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। घटना पीबीएम में 22 अक्टूबर की शाम को 6 बजे की है। जहां पर भोजनालय के पास नवजात का भ्रूण मिला है। इस सम्बंध में हैड कांस्टेबल पीबीएम चौकी में तैनात साहबराम ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया गया है कि उसे सूचना मिली कि नवजात का भ्रूण मिला है। जिस पर जब कांस्टेबल जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि कुतों ने नवजात के भ्रूण को कंधे से नीचे नोच कर गायब कर दिया है। शेष भ्रूण के सिर को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल नवजात के भ्रूण को लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है कि आखिर यह भ्रूण यहां कैसे आया।
10.शहर में झपटामार बदमाशों की करतूतों पर नहीं लग रहा लगाम दो वारदातों को दिया अंजाम
झपटामार बदमाशों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देते हुए मोबाइल व पैसे पार कर लिये।रतनगढ़ निवासी आकाश पारीक ने सदर पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 19 अक्टूबर को सिवील लाईन के पास उसके साथ वारदात हुई। जहां तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसकी जेब से चालीस हजार रुपए निकाल लिये। वहीं, बंगलानगर निवासी संजय पारीक ने मुक्ताप्रसाद पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 20 तारीख को कोठारी अस्पताल के सामने उसके साथ वारदात हुई। जहां मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसके शर्ट की जेब से मोबाइल निकाल लिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों घटनाओं के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
11.लावारिस सामान की मिली थी सूचना, निकली नशे की खेप
लावारिस हालात में संदिग्ध मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से नशे की खेप बरामद हुई है। मामला देशनोक थाना क्षेत्र का है। देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत को मोबाईल पर लावारिस हालत में संदिग्ध वस्तु पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची शेखावत को दो बोरों में भरा लगभग सात किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
12.चोरों ने घर में सेंधमारी कर 2 लाख 90 हजार रूपए नगद और आभूषण किए पार
शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में चोरो द्वारा घर में घुसकर नकदी व आभूषण चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना 21 अक्टूबर की रात की है। इस सम्बंध में वृंदावन एन्कलेव निवासी प्राथी वरूण कुमार विश्नोई ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया की अज्ञात आरोपीयो ने उसके घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उसके घर से 2 लाख 90 हजार की नकदी के साथ-साथ सोने, चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।