सपा के नेता अमीक जमेई ने की ऐसी ठगी कि गोंडा में दर्ज हो गया मुकदमा
गोण्डा
संवाददाता-मोहम्मद शरीफ गोण्डा यू.पी
फोटो मै अखिलेश यादव के साथ जो दिख रहा है इस सक्स का नाम है.
अमीक जमाई
पेशा राजनीति और चालसाजी का जी हा
समाजवादी पार्टी का धौस दिखा कर भोले भाले लोगों को ज़मीन दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले पर सापा प्रवक्ता अमीक जामई पर गोंडा पुलिस ने ठगी का मुकादमा दर्ज किया है गोंडा के करनलगंज मै रहने वाले जुबैर अहमद को अमीक जामई समैत तीन. लोगो ने दूसरे की ज़मीन दिखा कर करीब 26 लाख ठग लिये जिसके बाद जुबैर अहमद ज़मीन के लिए सालो साल भटकते रहे और राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमई न ही पैसे दिए और न ही ज़मीन ऐसे मै थक हार के जुबैर अहमद ने गोंडा एसपी से न्याय की गुहानर लगाई जिसके बाद अमीक जामई समेत तीन लोगो पर जलसाजी और आन्या धराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है अब देखना होगा की इस जंच मे इन भोले भले लोगों को कब न्याय मिलता है.
सावनदाता मोहम्मद शरीफ गोण्डा यू.पी