• कोलकाता प्रेस क्लब में सौ से ज्यादा यूट्यूबर और फ्रीलांस पत्रकारों को मिली एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की निशुल्क सुविधा।
कोलकाता : प्रगतिशील राष्ट्रवादी पत्रकार संघ और इंडियन ओवरसीज बैंक के संयुक्त प्रयास से कोलकाता प्रेस क्लब में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 100 से ज्यादा पत्रकारों को निशुल्क एक्सीडेंटल इंश्योरेंस प्रदान किया गया।
आयोजन में खास बात यह रही कि मुख्यधारा के पत्रकारों के साथ ही यूट्यूब पत्रकारों और फ्रीलांस पत्रकारों को भी इसका लाभ मिला। इसके साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक में सभी के खाते खोले गए।कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संघ के सचिव नरेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल के पत्रकारों की सुरक्षा और बेहतरी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि आज कई पत्रकार विशेष रूप से यूट्यूब और फ्रीलांस पत्रकारिता करने वाले, पर्याप्त आर्थिक समर्थन से वंचित हैं। उनके पास न तो घर है और न वित्तीय सहयोग, जिससे वे अपने परिवार की देखभाल करने में असमर्थ रहते हैं। इसी कारण प्रगतिवादी राष्ट्रवादी पत्रकार संघ ने इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ मिलकर पत्रकारों को निशुल्क इंश्योरेंस की सुविधा देने की पहल की है।