Advertisement

राम-नाम रटते रहो जब तक घट में प्राण : स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज

राम-नाम रटते रहो जब तक घट में प्राण : स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज

पलवल-22 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा

जवाहर नगर कैम्प पलवल में स्थित प्रेम प्रकाश मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव के प्रथम दिवस पर रात्रि के समय सत्संग करते हुए प्रेम प्रकाश मंडलाधयक्ष सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने कहा कि जब तक घट में प्राण हैं, तब तक राम नाम रखते रहो। उन्होने समझाया कि घट का अर्थ शरीर है। शरीर के अंदर स्वांस चल रहे हैं। स्वांसों के द्वारा शरीर की मशीन चल रही है। स्वामी जी ने कहा कि शरीर जड़ है, जिसमें हलचल नही है। शरीर में प्राण पड़ते ही हलचल शुरु हो जाती है। प्राण निकलते ही शरीर जड़ हो जाता है। स्वामी जी ने फरमाया कि जीवन तुम्हारा क्षण भंगुर है, न जाने प्राण पखेरू कब उड़ जाऐंगे। इसलिए स्वांस-स्वांस भगवान के नाम का सुमरन करो। इसी से ही तुम्हारा जीवन सफल होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!