Advertisement

बहराइच : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद सोमवार को हिंसा भड़की,बंद हुई Internet सेवा, पुलिस बल तैनात..

www.satyarath.com

• अब बंद हुई Internet सेवा, पुलिस बल तैनात..

www.satyarath.com

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद सोमवार को हिंसा भड़क उठी। रामगोपाल मिश्रा की मौत से नाराज ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर महराजगंज पहुंच गए और वर्ग विशेष के दुकानों और घरों को निशाना बनाया। जिसके बाद इलाके में फोर्स बढ़ा दी गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने शहर में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से हालात का जायजा लिया और उन्हें जरूरी निर्देश दिए हैं। आवश्यकता पड़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों को बहराइच भेजा जाएगा।

दरअसल, जब भी कोई बड़ी हिंसक घटना होती है, तो सरकार तुरंत इंटरनेट बंद कर देती है। इसका कारण यह है कि इंटरनेट के जरिए अफवाहें और फेक न्यूज़ तेजी से फैल सकती हैं, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है। खासकर सांप्रदायिक या राजनीतिक तनाव के समय, सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स पर गलत जानकारी फैलने से स्थिति और बिगड़ सकती है, इसलिए सरकार एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाओं को बंद कर देती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!