सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
लंबे समय से ट्रॉमा सेंटर और 100 बेड के उप जिला अस्पताल के निर्माण के लिए लम्बे समय इंतजार कर रही है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अभी तक इस परियोजना पर काम शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों ने अब इस देरी के खिलाफ रोष जताते हुए 15 अक्टूबर, मंगलवार को उपखंड कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है आज श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर निर्माण के लिए गठित ट्रोमा सेंटर संघर्ष समिति के बैनर तले उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया। समिति ने बताया कि ट्रोमा सेंटर व उपजिला अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जिससे आमजन को राहत मिल सकें इसके लिए राज्यपाल,मुख्यमंत्री,चिकित्सामंत्री व जिलाकलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया है। समिति ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे से उपखंड कार्यालय के सामने समिति सदस्य धरना देकर बैठेगे और जरूरत पड़ी तो अनशन भी किया जाएगा। इस दौरान समिति के अनेक सदस्य शामिल हुए।