• सेहरामऊ दक्षिणी कस्बे में मीना बाजार का फीता काटकर हुआ उद्घाटन।
संवाददाता:-अनुभव शाक्य शाहजहांपुर
शाहजहांपुर : सेहरामऊ दक्षिणीकस्बे में प्रत्येक रविवार को शाहजहांपुर की बुध बाजार व कांट में लगने वाली साप्ताहिक बाजार की तर्ज पर मीना बाजार लगेगी कल रविवार को कस्बे में चीनी तिवारी मार्केट के पीछे लगने वाली मीना बाजार का उद्घाटन सुशील तिवारी द्वारा फीता काटकर किया गया अब कस्बे में बुधवार शुक्रवार के अतिरिक्त रविवार को मीना मार्केट भी लगेगी जिसमें शाहजहांपुर कटरा कांट आदि जगह से आकर दुकानदार कपड़े आर्टिफिशियल ज्वेलरी जूता चप्पल आदि की विक्री करेंगे अब क्षेत्र के ग्रामीणों को बुध बाजार के लिए शाहजहांपुर नहीं जाना पड़ेगा बाजार की खासियत ग्राहकों को कम कीमत पर कपड़े वस्तुएं आदि सामान उपलब्ध रहेंगा जानकारी राहुल तिवारी द्वारा उपलब्ध कराई गयी। इस दौरान राजन सिंह सोमवंशी, पुनीत मिश्रा, सुनील तिवारी, सौरभ तिवारी,साहिल तिवारी, आदि सैकड़ो की संख्या में दुकानदार मौजूद रहे।