विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कन्हारपूरी में त्रिदिवसीय सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
कांकेर संविधान पुरुष रामप्रसाद पोटाई की स्मृति में देव दशहरा समिति द्वारा कन्हारपूरी में त्रिदिवसीय सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में भानुप्रतापपुर विधानसभा की जनप्रिय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें शांता ठाकुर, नरोत्तम पडोटी, हेमलाल मरकाम, सुनाराम तेता, और कई अन्य शामिल थे। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता लाना है।
इस प्रतियोगिता के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों का आयोजन किया जाएगा, जो युवाओं को मंच प्रदान करेगा। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में समस्त गांवों से प्रतिभागी शामिल होंगे, जिससे क्षेत्रीय एकता और सद्भावना को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान मानपुर मोहला,धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, जिले के हुल्की, रेला, मांदरी, ढोल नृत्य के साथ 7 टीमों ने भाग लिया।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आदिवासी युवा प्रभाग अध्यक्ष असवन कुंजाम, उपाध्यक्ष सुरेंद्र जुर्री, सचिव मिथलेश मंडावी, और सहसचिव देवेंद्र दर्रो सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस आयोजन ने कन्हारपूरी में उत्साह का माहौल बना दिया है, और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी इस कार्यक्रम की सफलता की कुंजी होगी।