विशाल प्रसादी कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने प्रसादी का उठाया लुफ्त
देवगढ़ सांगावास संवाददाता हीरालाल
आवरी माता जी मंदिर सांगावास में विशाल प्रसादी का कार्यक्रम में भक्त जनों प्रसादी का लुप्त उठाया बिनोली निकल गई जिसमें बच्चों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर आनंद लिया एवं प्रसादी कार्यक्रम में आवरी माता मित्र मंडल ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण की एवं आवरी माता मित्र मंडल में मनोज कुमार संतोष कुमार भानु प्रताप सिंह पप्पू लाल किशन सिंह आदि ने सहयोग किया