सत्यार्थ न्यूज़ / मनीष माली की रिपोर्ट
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2550 वा निर्वाण अहिंसा वर्ष महोत्सव मनाया जाने के तारतम्य में पावापुरी अहिंसा रथ यात्रा आज सुसनेर नगर में पधारा।
सुसनेर, आचार्य श्री प्रज्ञ सागर जी महाराज के सानिध्य में निकलने वाला अहिंसा रथ सोमवार नगर सुसनेर में डाक बंगला चौराहा सुसनेर स्थित त्रिमूर्ति मंदिर पहुंचा जहां पर रथ का भव्य स्वागत जैन नगर वासियों के द्वारा किया गया। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्माण महोत्सव रथ दिल्ली से 4 जुलाई 2024 को आचार्य श्री प्रज्ञसागर जी मुनिराज के सानिध्य में प्रारंभ हुआ था जो लगभग 24 राज्यों का भ्रमण करते हुए आज नगर सुसनेर में पहुंचा, यह यात्रा 50 वर्ष में एक ही बार निकल जाती है हर 50 वर्ष में भगवान महावीर का यहां महोत्सव मनाया जाता है पिछली 21 अप्रैल को महावीर जयंती थी , यह रथ नगरों के अलावा भी स्कूलो ,कॉलेजो , शैक्षणिक संस्थानों और हर धार्मिक स्थल पर जाकर शाकाहारी बनने की प्रेरणा दिलाता है। यह रथ सुसनेर के बाद नलखेड़ा , आगर होते हुए इंदौर की ओर प्रस्थान करेगा। उक्त जानकारी रथ के साथ पधारे अंकित जैन शास्त्री दलपतपुर सागर मध्य प्रदेश के द्वारा दी गई