सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
दुलचासर माहेश्वरी समाज के भामाशाह समाज गौसेवा प्रेमी पूनम चंद मूंधड़ा दुलचासर हाल मुंबई के पुत्र अनुज मूंधड़ा ने अपना जन्मदिन से गौशाला की गौ माता को खल भंडारा समर्पित कर अपना जन्मदिवस मनाया गौशाला कमेटी ने अनुज मूंधड़ा को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना करते हुए मूंधड़ा परिवार का आभार जताया। गौशाला संचालक ने बताया मूंधड़ा परिवार के द्वारा गौशाला में जल सेवा हेतु ट्यूबवेल निर्माण,एक बहुत बड़ा टीन शेड,मेडिकल स्टोर रूम,चारागाह (ठान) एवं गौशाला निर्माण के कार्यों में बहुत बड़ा योगदान रहा है तथा मूंधड़ा परिवार के प्रत्येक सदस्य अपना जन्मदिवस गौ सेवा करके मनाते है। बता देवें मूंधड़ा परिवार के द्वारा कोटासर गौशाला में गौ सेवा प्रयोजन निरंतर चल रहा है।