संवाददाता: करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
शारदीय नवरात्र में दुर्गा मंदिरो में लगा भक्तों का तांता!
पुरवा :उन्नाव
शारदीय नवरात्र का आज पांचवा दिन है मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों का तांता सुबह से ही नजर आ रहा है सुबह से ही श्रद्धालुओ की लंबी कतार देखने को मिल रही है नवरात्रि का त्योहार
3 अक्टूबर से शुरु होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा इसके लेकर शहरी व ग्रामीण इलाको में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मंदिरों में भक्तों की आनें वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं पुरवा में मां आन्नदेश्वरी देवी पीराशाह व शीतलगंज मे आन्नदेश्वरी धाम में भक्तो का ताँता लगा रहा । आरती के समय भक्तो क मंदिरो मे हुजूम उमड पडा चहुओर माँ दूर्गा के जयकारे लगाने लगे वही क्षेत्र के सेमरीमऊ मे ऐतिहासिक प्राचीन दुर्गा मंदिर मे प्रतिदिन शाम भव्य आरती का आयोजन होता है गांव के सभी भक्तगण एकत्रित होकर माँ की सामूहिक आरती करते है ग्रामीणो मे अवंतिका शुक्ला, अन्नू, यशी, दीपाली, महेश तिवारी, अंकित, सचिन, सुधाकर,हिमांशु मिश्रा, राजन पंडित, मनमोहन त्रिपाठी, मुनिया देवी, शिवाकाँती, सीमा शुक्ला, सिखा शुक्ला,आँचल, अन्नपूर्णा,ओम जी शुक्ला आदि लोग शामिल होकर पूजन अर्चना के बाद प्रसाद वितरण भी होता है!