सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव कोटासर में होगा माँ करणी का भव्य जागरण
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव कोटासर में नवरात्रि के पावन पर्व पर करणी माता मंदिर (श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर) में आसोज सुदी नवमी आगामी 12 अक्टूबर को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां करणी का भव्य जागरण का आयोजन होगा जिसमे सुप्रसिद्ध कलाकार प्रेमदान बिठू राणेरी कोलायत होंगे। कोटासर गौसेवा समिति ने माँ के सभी भक्तों को अपने परिवार सहित भव्य जागरण में पहुँचने की अपील की है।
सालासर पैदल यात्री श्रीराम संघ की कार्यकारणी बैठक हुई आयोजित बांटी जिम्मेदारीया
श्रीडूंगरगढ कस्बें के मोमासर बास में शुक्रवार को सालासर पैदल यात्री श्रीराम संघ मोमासर बास की बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी 13 अक्टूबर एकादशी को सालासर पैदल यात्री संघ रवानगी के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद हंसराज प्रजापत को उपाध्यक्ष विनोद प्रजापत कोषाध्यक्ष राजेश सारस्वत मंत्री कमल बोरावड़ को सौंपा गया। सभी कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारीया सौंपी गई। इच्छुक श्रदालु पैदल यात्रा के संबंध में किसी प्रकार की सहायता व जानकारी के लिए दिए गए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।