सुजीत कुमार-प्रीत विहार-पूर्वी दिल्ली
जल बोर्ड की खुदाई के कारण जाम की स्थिति
यह हाल है प्रीत विहार विकास मार्ग की सड़क का जहां पर प्रीत विहार चौराहे के पास दिल्ली जल बोर्ड ने बीच सड़क में खुदाई कर रखी है जिसके कारण जाम लग जाता है और लोग भाग अपना वाहन लेकर उल्टी साइड पर चलना शुरू कर देते हैं आप देख रहे हैं की सर्विस लेने से आने के बाद अपने वाहन को उल्टी साइड में खड़ा करके खड़े हो जाते हैं।जब कोई लाल बत्ती से राइट मुड़ता है तो जाम लग जाता है। यह जाम कड़कड़ी मोड से लेकर प्रीत विहार चौराहे तक लगा रहता है जिससे लोगों को आने-जाने में 5 मिनट की जगह कभी-कभी आधा घंटा लग जाता है।