सुरज मंडावी कांकेर:- उरैया में विधायक आशाराम नेताम ने सायकल स्टैंड का भूमिपूजन किया, ग्रामीणों की मांगे हुई पूरी
नरहरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत उरैया में विधायक आशाराम नेताम ने ग्रामीणों की मांग पर हाई स्कूल उरैया में सायकल स्टैंड का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक ने ग्राम प्रमुखों के साथ मिलकर कार्य की शुरुआत की। साथ ही, स्कूल प्रांगण में पौधा रोपण भी किया गया।
2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता सेवा 2024 कार्यक्रम में शामिल होते हुए, विधायक नेताम ने स्कूली छात्रों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दौरान विकास की कोई कमी नहीं आई है, गांवों में पुल, सड़क और भवनों का निर्माण तेजी से हो रहा है और बेरोजगारों को रोजगार भी मिल रहा है।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, मुकेश कुमार संचेती, भाजपा कार्यकर्ता, ग्राम के सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि सायकल स्टैंड की यह मांग पूरी होने से छात्रों को सुविधा मिलेगी और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए विधायक का धन्यवाद किया और आगे भी विकास की अपेक्षा जताई।