Advertisement

गांधी जयंती पर स्वच्छता एवम् स्वास्थ्य पाठशाला का हुआ आयोजन।

श्योपुर कराहल 

गांधी जयंती पर स्वच्छता एवम् स्वास्थ्य पाठशाला का हुआ आयोजन।

महात्मा गॉंधी जयंती पर स्वच्छता एवम् स्वास्थ्य को लेकर ग्रामीणों ने ली शपथ – स्वच्छता एवम् स्वास्थ्य पर रहेंगे सजग ।

 

अमित कुमार शर्मा

कराहल;( चंबल नव राष्ट्र)वनांचल के ग्राम पंचायत रानीपुरा में आज महात्मा गॉंधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता एवम् स्वास्थ्य पाठशाला का आयोजन मध्यप्रदेश विज्ञान सभा एवम् महात्मा गाँधी सेवा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान मे ग्राम रानीपुरा मे महिलाओं के साथ स्वच्छता एवम् स्वास्थ्य पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत रानीपुरा के सरपंच रूकमणी आदिवासी की उपस्थिति बिशेष रूप से रही। कार्यक्रम मे गाँव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताल कुसुम योगी एवम् सपना आदिवासी का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के शुरूआत मे समाजसेवी अमित शर्मा द्वारा सभी का परिचय एवम् कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे मध्यप्रदेश विज्ञान सभा के केन्द्र प्रभारी बीरेन्द्र कुमार पाराशर ने महात्मा गॉंधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता एवम् स्वास्थ्य पाठशाला मे बिशेष रूप से उपस्थित रहे।

श्री पाराशर ने वताया कि हमें स्वच्छता को लेकर हरदम सजग होकर कार्य करने की जरूरत है सबसे ज्यादा बीमारियां हमारी व्यकितगत स्वच्छता के कारण होती है हमें स्वच्छता के साथ साथ स्वास्थ्य पर भी बिशेष धयान देने की जरूरत है ज्यादातर लोग बीमार होने पर झाडफूंक पर बिश्वास करते है वर्तमान समय मे यदि बुखार आता है तो वह पेरासिटामोल से ठीक हो सकता है न कि झाडफूंक से ठीक होते है हमें बीमार होने पर स्वास्थ्य केन्द्र जाकर इलाज कराना चाहिए जो कि हमारा अधिकार हैै
कार्यक्रम के अंत मे स्वच्छता एवम् स्वास्थ्य पर बिशेष देखभाल करने हेतु शपथ ली गई। कार्यक्रम मे रामदयाल आदिवासी, बिन्दो आदिवासी फूलवती आदिवासी कलावती आदिवासी रीना आदिवासी करन सिंह रामबाबू आदिवासी अशोक आदिवासी बिशेष रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!