विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम आँगनबाड़ी केन्द्र हेटारकसा में पोषण माह का उल्लास: टीवी का उद्घाटन
भानुप्रतापपुर कोरर हेटारकसा के आँगनबाड़ी केन्द्र _2 में पोषण माह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों को उजागर किया गया, जो महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए समर्पित हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसरपंच सुन्हेर गजेन्द्र, अध्यक्ष डॉ. अवस्थी (स्वास्थ्य विभाग, हाटकर्रा) और विशिष्ट अतिथि अनिता नाग (हाटकर्रा) ने अपने संबोधन में आँगनबाड़ी केन्द्रों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ये केन्द्र बच्चों के पोषण और विकास के लिए पहली नींव हैं।
इस अवसर पर केन्द्र में नए टीवी का उद्घाटन किया गया, जो बच्चों को शिक्षा में मदद करेगा। आगनबाड़ी कार्यकर्ता केश्वरी साहु ने बताया कि हर साल 1 से 30 सितंबर तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है, जिससे समुदाय को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है।
समापन समारोह में सभी ग्रामों से आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएँ, महिलाएँ और बच्चे उपस्थित थे। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों की शिक्षा में सहायक होगा, बल्कि महिलाओं को भी विकास योजनाओं का लाभ उठाने का प्रेरित करेगा।
इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है।