ब्यूरो चीफ दीपक कुमार उन्नाव
उन्नाव – में कहीं एनकाउंटर से पहले जिले से भाग न निकले अवैध हथियारों के सौदागरों के संगठित गिरोह चलाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश
उन्नाव – जिले में लंबे समय से देसी तथा विदेशी प्रतिबंधित अवैध पिस्तलों के संगठित व्यापार को संचालित करने वाले बदमाश हिस्ट्रीशीटर सपा नेता सुशील यादव और उसका गुर्गा दीपक सिंह को पुलिस कई बार जेल भेज चुकी है
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सपा नेता सुशील यादव और दीपक सिंह पर गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं
हिस्ट्रीशीटर बदमाश दीपक सिंह को 2019 में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 8 अदद .32 बोर देसी/विदेशी पिस्टल, 2 अदद देशी/विदेशी 9 एमएम पिस्टल तथा बड़ी तादाद में जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए बकायदा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर खुलासा किया था
उन्नाव पुलिस के X account पर आज भी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश दीपक सिंह की अवैध पिस्तौलों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की प्रेस ब्रीफिंग पोस्ट है
उन्नाव में हथियारों के सौदागर पिस्टल गिरोह का सरगना सपा नेता हिस्ट्रीशीटर सुशील यादव अपने गुर्गे हिस्ट्रीशीटर दीपक सिंह व अन्य के साथ मिलकर हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से जिले में भय बनाकर रंगदारी और अन्य अवैध धंधे संचालित कर रहे हैं
पुलिस की टीमों में मौजूद कुछ सिपाही हथियारों के सरगनाओं से मिठाई खाकर हिस्ट्रीशीटर सुशील यादव और दीपक सिंह के गिरोह को पुलिस कार्यवाही की पहले से ही जानकारी दे देते हैं। ऐसे में ये अपराधी कभी भी भूमिगत हो सकते है।
हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुशील यादव और दीपक सिंह के गिरोह का अवैध देसी वा विदेशी पिस्टल का गोरखधंधा बांगरमऊ, F 84 बीघापुर पी डी नगर में हुए अपराधियों के एनकाउंटर के छोटा अपराध है क्या।
लूट गोकशी से छोटा अपराध है क्या संगठित गिरोह बनाकर अवैध देशी/विदेशी पिस्टल की खुलेआम सैदागिरी करना