मुंगावली रहवासियों ने रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री सदस्य, को रेल परेशानियों को लेकर दिया ज्ञापन
मुंगावली।
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
मुंगावली रहवासियों ने रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री सदस्य सुनील आचार्य को रेल परेशानियों को लेकर ज्ञापन दिया, रहवासियों ने मुंगावली स्टेशन पर रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री सदस्य सुनील आचार्य से कहां बीना से मुंगावली अशोकनगर गुना आने के लिए रात 7:20 के बाद सुबह 6:30 तक कोई गाड़ी न होने से रातभर लगभग 10,11 घंटे बीना स्टेशन पर रुकना पड़ता है। जिससे यात्रियों का समय और धन अनावश्यक खर्च होता है। इसी तरह गुना से शाढ़ौरा अशोकनगर पिपरई मुंगावली बीना आने के लिए अपरांह 5:50 के बाद रात 3:15 तक कोई गाड़ी न होने से यात्रियों को बहुत परेशानी होती है। इसलिए 19809/10 कोटा जबलपुर, जबलपुर कोटा, रात की शटल को पुनः चालू किया जाये। जो कोराना समय बंद कर दी थी। यात्रियों ने कहां कि दिन में सभी गाड़ियों का समय एक के पीछे एक संचालन हो रही है। जिससे यात्रियों को लाभ नही मिल पा रहा है। और न ही रेल प्रशासन को, क्योंकि जो गाड़ी आगे चल रही है। वह गाड़ी भरी चल रही है। उसके पीछे चलने वाली गाड़ी खाली। इसलिए गाड़ियों के संचालन का अंतराल 1 घंटे का हो। जिससे यात्रियों के साथ रेल राजस्व में भी लाभ हो।
वहीं यात्रियों ने कहां कि इंदौर दिल्ली के आने जाने के लिए कोई गाड़ी न होने से व्यापार, रोजगार, शिक्षा,चिकित्सा के क्षेत्र में उक्त क्षेत्रवासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्षो से। वही रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री सदस्य सुनील आचार्य को बताया कि नागपुर जाने के लिए उक्त क्षेत्र से कोई गाड़ी नहीं, आज वर्तमान में। नागपुर शहर चिकित्सा के लिए बहुल अधिक संख्या में लोगो का उक्त क्षेत्र से आना जाना हो रहा है। वहीं लोगो ने बताया कि प्लेटफार्म 2 पर टीन शेड न होने से धूप वर्षा में खुले आसमान के नीचे गाड़ियों का इंतजार करना पड़ता है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए टीन शेड की लंबाई बढ़ाई जाये। वहीं गांव से आये सरपंच जी ने अंडरपास 13 जो मुंगावली से 3 किलोमीटर दूरी बीना की ओर है। उसमें हर समय पानी भरा रहता है। ड्रेनेज सिस्टम में मिट्टी भर जाने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिससे दर्जनों गांव के राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। सरपंच जी ने कहा दिन में रोज 500 ,600 राहगीरों का निकलना होता है। इसलिए पानी से निजात के लिए अंडरपास की सफाई करायी जाये। वही यात्रियों ने मुंगावली स्टेशन पर रात को स्टेशन पर लाईट न होने की बात कहीं। यात्रियों ने कहां प्लेटफार्म पर रात को लाईट न होने से पूर्व में भी एक महिला के साथ दुष्कर्म हो चुका है। परंतु यह सब जानकर भी मुंगावली के स्टेशन प्रबंधक रात को लाईट बंद करके उक्त दुष्कर्म को पुनरावृत्ति करने का इंतजार कर रहे है। मुंगावली स्टेशन पर लाईट की समुचित व्यवस्था हो। वही यात्रियों ने आवाज उठाई की लोकसभा चुनाव से पहले, जिन सप्ताहिक गाड़ियों का ठहराव प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था। उन गाड़ियों को जल्द से जल्द मुंगावली स्टेशन पर ठहराव किया जाये। यात्रियों ने गुना से सुबह 6 बजे प्रत्येक दिन सागर के लिए गाड़ी संचालन की मांग की।रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री सदस्य सुनील आचार्य ने कहां कि इन सभी परेशानियों को रेल महाप्रबंधक महोदय को पत्र भेजकर अवगत कराऊंगा। और जल्द से जल्द अमल में लाये ऐसा प्रयास करूंगा। जिससे मुंगावली शहरवासियो को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।