रिंगनोद – विजय प्रजापत की रिर्पोट
रिंगनोद जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में करंट लगने से दो बालक की हुई मौत

के मामले में राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर पहुंची जिसमें रेड क्रॉस द्वारा एक एक लाख का चेक दोनों परिवार को दिया
राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर एव ज़िला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेढा ने छात्रावास का निरक्षण कर घटना स्थल देखा एव घटना की जानकारी ली साथ ही छात्रावास की मूलभूत सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली प्रेस वार्ता में बताया की जांच कमेटी गठित की गई हैं, जो इस घटना की जांच करेगी। जो दोषी पाया जायेगा उस पर कार्यवाही होगी। पश्चात् दोनों मृतक परिवारो के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की साथ ही रेड क्रॉस सहायता निधि से दोनो मृतक परिवार के मुखिया को एक एक लाख का चेक दिया, ओर कहा की शासन से मिलने वाली राशी दो दो लाख मुखिया के खाते में आयेगी, ओर हर संभव मदद करने की बात कही। इस दौरान एस डी एम एव तहसील के आला अधिकारी एवं भाजपा के सभी कार्यकर्ता व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे

















Leave a Reply