अंडमान निकोबार निवासी महिला की हत्या मामले में पति-पत्नी दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पलवल-28 सितंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
कैंप थाना पुलिस ने गत 28 मार्च को नहर में मिली महिला लाश के हत्या मामले में पति-पत्नी दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गत दिनांक 28 मार्च 2024 को असावटा गांव के समीप नहर से एक अज्ञात महिला का शव मिला था। पुलिस को महिला के पास से कोई भी दस्तावेज भी नहीं मिले जिससे पहचान हो। पुलिस ने महिला के शव को शिनाख्त के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। तदोपरान्त अंडमान निकोबार निवासी पीड़ित परिजन ने वहां की स्थानीय पुलिस के साथ आकर नाश की शिनाख्त नेहा देवी बाउम्र 28 साल के रूप में की। पीड़ित परिजन ने लड़की के गुमशुदा होने बारे अंडमान निकोबार पुलिस को शिकायत दी हुई थी। थाना कैंप पुलिस ने अंडमान निकोबार पुलिस की शिकायत पर हत्या कर खुर्द-बुर्द का मामला दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम करने के बाद लाश परिजनों के हवाले कर मामले की जाँच शुरू की।
कैंप थाना प्रभारी ने बतलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच इकाई ने विवेचना के दौरान प्रत्येक एंगल एवं बारीकी से जांच करते हुए साइबर सेल की मदद से गत दिनांक 27 सितम्बर को ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए सेक्टर 88 फरीदाबाद निवासी राहुल गुप्ता एवं कीर्ति गर्ग (पति-पत्नी) आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल करते हुए बतलाया कि उसका मृतका के साथ प्रसंग प्रेम प्रसंग था जिसकी भनक उसकी पत्नी को लग गई थी। जो दोनों के विवाहित जीवन में बाधा बनी मृतका को दोनों ने सिर में बोतल मार मौत के घाट उतार दिया तथा गाडी में डालकर नाश फरीदाबाद के BPTP पुल में डाल दी।
आरोपीयों को वारदात में प्रयुक्त गाडी एवं बोतल बरामद करने हेतु आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।