पत्रकार- रोहिताश कुमार जाटव
अलवर
महिला अधिकार एवं विकास फाउंडेशन ट्रस्ट व मेरा अधिकार NGO के संयुक्त तत्वावधान में मीटिंग का हुआ आयोजन
गौर तलब विकास फाऊंडेशन ट्रस्ट वह मेरा अधिकार एनजीओ की तरफ से हेड ऑफिस अलवर में एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से यह फ़ैसला लिया गया की देवउठनी ग्यारस को सर्वजातीय विवाह सम्मेलन रखा कर जाएगा जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष निमेष ने बताया कि हम 51 जोड़ों की शादी करवा रहे हैं और जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है हम उनकी निशुल्क सादी भी करवा रहे हैं जिसका स्थान डीग रखा गया है प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्याम लाल जाजोरिया जी ने बताया कि हमारा मकसद श्री सिर्फ आमजन की सेवा करना है और सेवा सबसे बड़ा परम धर्म है

जिस मे चर्चा का विषय देव उठानी ग्यारस 12.11.2024 को सर्व जातीय सामुहिक विवाह के लिए ज़रूरतमंद परिवार सम्पर्क करें. मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष देवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम लाल जाजो रिया, प्रदेश सचिव जगन्नाथ गोयल, जिला कार्यकारिणी सदस्य कोयल, व मुस्कान उपस्थित रहीं
संपर्क सूत्र 7665069255, 8630910081


















Leave a Reply