सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है।शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है।पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त, योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🌄श्री🌄श्री **सनातन हिंदू पंचांग-28.09.2024* 🌄
✴️ नियमित गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ शनिवार -🌞- शुभ प्रभात् 🕉️*
*(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)*
_________________________________
____________आज विशेष____________
हम भगवान से क्या मांगें ? संतों ने, महापुरुषों ने हमें सिखाया कि भगवान से क्या माँगा जाये
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
✴️🌄💥🌞💥🌄💥
__________________________________
आज दिनांक………………….28.09.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन………………………………दक्षिणायन
गोल…………………………………… दक्षिण
ऋतु………………………………………शरद्
मास………………………………….. आश्विन
पक्ष……………………………………. ..कृष्ण
तिथि…एकादशी. अपरा. 2.50 तक / द्वादशी
वार………………………………….. शनिवार
नक्षत्र……..अश्लेषा. रात्रि. 3.38* तक / मघा
चंद्रराशि…….. कर्क. रात्रि. 3.38* तक / सिंह
योग………. सिद्ध. रात्रि. 11.50 तक / साध्य
करण………………बालव. अपरा. 2.50 तक
करण…… कौलव. रात्रि. 3.45* तक / तैत्तिल
_________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.23.36 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.19.57 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.56.21
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.04.02
चंद्रास्त…………………….4.06.51 PM पर
चंद्रोदय……………………3.16.04 AM पर
राहुकाल..प्रातः 9.23 से 10.52 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 1.51 से 3.21 तक (अशुभ)
गुलिक……………..प्रातः 6.24 से 7.53 तक
अभिजित…….. मध्या.11.58 से 12.46 तक
पंचक……………………………………नहीं है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)…………..आज नहीं है
दिशाशूल……………………………. पूर्व दिशा
दोष परिहार…….उड़द का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
💥🌄🌞🌞🕉️🌞🌞🌄💥
* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट *
________________________________
लग्न ……………… कन्या 10°54′ हस्त 1 पू
सूर्य ………………. कन्या 11°12′ हस्त 1 पू
चन्द्र ………….. कर्क 19°15′ आश्लेषा 1 डी
बुध ^ …….कन्या 8°55′ उत्तर फाल्गुनी 4 पी
शुक्र ………………तुला 11°49′ स्वाति 2 रे
मंगल ……………. मिथुन 19°6′ आद्रा 4 छ
बृहस्पति ……. वृषभ 26°54′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * ……. कुम्भ 20°26′ पूर्वाभाद्रपद 1 से
राहू * …….. मीन 12°24′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * ……………..कन्या 12°24′ हस्त 1 पू
_________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ……………….प्रातः 7.53 से 9.23 तक
चंचल………….अपरा. 12.22 से 1.51 तक
लाभ…………….अपरा. 1.51 से 3.21 तक
अमृत……………अपरा. 3.21 से 4.50 तक
___________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
__________________________________
लाभ………. सायं-रात्रि. 6.20 से 7.50 तक
शुभ…………… रात्रि. 9.21 से 10.51 तक
अमृत……रात्रि. 10.51 से 12.22 AM तक
चंचल..रात्रि. 12.22 AM से 1.52 AM तक
लाभ…..रात्रि. 4.54 AM से 6.24 AM तक
_________________________________
_______________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
___________________ _________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
_______________________________
07.51 AM तक—-अश्लेषा—–1——डी
02.25 PM तक—अश्लेषा——2——-डू
09.00 PM तक—-अश्लेषा—–3——-डे
03.38 AM तक—-अश्लेषा—–4——डो
________राशि कर्क – पाया चांदी________
_________________________________
उपरांत रात्रि तक——–मघा—–1——-मा
________राशि सिंह – पाया चांदी _______
_________________________________
____________आज का दिन___________
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
_______________________________
व्रत विशेष………. . इंदिरा एकादशी (सर्वेषाम्)
अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष…………………… श्राद्ध पक्ष जारी
दिन विशेष…………. शहीद भगत सिंह जयंती
श्राद्ध विशेष………… आज कोई श्राद्ध नहीं है
पर्व विशेष……………………………… नहीं है
समय विशेष…… पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष…. विश्व रेबीज एवं समुद्री दिवस
पंचक………………………………….. नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………………………. .नहीं है
हवन मुहूर्त………………………. आज नहीं है
खगोलीय……….. ..हस्ते बुध. रात्रि. 9.09 पर
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग………………………… .नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
_______________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी___
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________________________________
दिनांक……………………….. 29.09.2024 तिथि………… आश्विन कृष्णा द्वादशी रविवार
व्रत विशेष…………………………….. नहीं है
अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष………………….. श्राद्ध पक्ष जारी
दिन विशेष……………………………..नहीं है
श्राद्ध विशेष……………………. द्वादशी श्राद्ध
श्राद्ध विशेष……….. सन्यासीनां श्राद्ध विशेष
पर्व विशेष…………………………….. नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष………….. विश्व हृदयरोग दिवस
पंचक………………………………….. नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………………………..नहीं है
हवन मुहूर्त……………………… आज नहीं है
खगोलीय…. पुनर्वसौ भौम. रात्रि. 12.00* पर
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग…………………………..नहीं है
सिद्ध रवियोग……………………………नहीं है _______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
🕉️ ________________________________
हम भगवान से क्या मांगें ? संतों ने, महापुरुषों ने हमें सिखाया कि भगवान से क्या माँगा जाये
क्या भगवान हमारे गुलाम हैं…? क्या भगवान हमारे सस्ते सौदे के लिए बैठे हैं? हम सभी दिन-रात भगवान से मांगने में ही लगे रहते हैं। हमारी कुछ इच्छा पूरी हो जाती है और कुछ रह जाती है। हम कितने लालची है – 1 किलो मिठाई का डिब्बा लेकर मंदिर जायेंगे और 1 लाख मांगेंगे।
श्रीरामचरित मानस में तुलसीदासजी ने नारदजी की कथा का वर्णन करते हुए कहा है कि एक बार नारदजी, विष्णुजी के पास उनका रूप मांगने गए थे। लेकिन नारदजी भगवान से कहते हैं कि—
हे नाथ ! जिस तरह मेरा हित हो, आप वही शीघ्र कीजिए।
बस, भगवान से यही मांगो कि प्रभु जिस तरह से आपके दास का भला हो।
अगर हमें सांसारिक वस्तु की कामना नहीं है तो भगवानसे केवल यही मांगो —
बार बार बर मागउँ
हरषि देहु श्रीरंग।
पद सरोज अनपायनी
भगति सदा सतसंग॥
मैं आपसे बार-बार यही वरदान माँगता हूँ कि मुझे आपके चरणकमलों की अचल भक्ति और आपके भक्तों का सत्संग सदा प्राप्त हो। हे लक्ष्मीपते ! हर्षित होकर मुझे यही दीजिए।
हम भगवान से भगवान की कृपा भी मांग सकते हैं, क्योकि भगवान की कृपा में सब कुछ आ जाता है। कृपा शब्द कहने में छोटा है लेकिन इसमें गहराई बहुत है।
और सबसे बड़ी बात भगवान से और कुछ क्यों मांगे, क्यों ना भगवान से भगवान को ही मांग ले। क्योकि जब भगवान ही हमारे हो जायेंगे तो शेष क्या रह जायेगा? उनका प्रेम, उनकी कृपा निरंतर हम पर बरसती रहे।
सच बात तो ये है कि हमें मांगना ही नहीं आता, क्योंकि भगवान से यदि हम कुछ मांगते हैं तो घाटे का सौदा करते हैं। मान लो आपने भगवान से एक लाख रूपये मांगे और भगवान हमें एक करोड़ रूपये देना चाहते हों तो ? हो गया ना घाटे का सौदा, आप थोड़ा सा सुदामाजी को देखिये। उनके जीवन का दर्शन कीजिये। आप सब समझ जायेंगे।
एक छोटी सी कहानी आती है —
एक बार एक राजा था, वो घूमने के लिए नगर में निकला, रास्ते में उसके कुर्ते का बटन टूट गया। उसने सैनिको को कहा कि तुम लोग जाओ और दर्जी को लेकर आओ।
सैनिक गए और दर्जी को लेकर आये। दर्जी ने कुर्ते का बटन लगा दिया।
अब राजा कहता है कि कितने पैसे हुए?
उसने सोचा की मेरा तो केवल धागा लगा है। कुर्ता भी राजा का है और बटन भी। क्या मांगु राजा से ?
उसने कहा कि महाराज मुझे इसका दाम नहीं चाहिए।
राजा फिर कहता है कि तुम्हे कुछ लेना चाहिए। बताओ कितना दाम हुआ?
अब दर्जी सोचता है कि अगर मैं राजा से 1 रुपैया ले लूंगा तो ठीक रहेगा। फिर वो सोचता है कि नहीं नहीं। अगर मैंने राजा से एक रुपैया लिया तो राजा को लगेगा की मैं सबसे एक रुपैया लेता हूँ। और उस समय एक रुपैया बहुत था।
उसने राजा से कहा -“राजन् ! आप जो भी अपनी इच्छा से देना चाहे दे दीजिये। राजा ने सोचा कि ये तो मेरी प्रतिष्ठा का सवाल है। उसने दर्जी को 10 स्वर्ण मुद्राएं दे दी।
अब जरा सोचिये कहाँ तो एक रुपैया और कहाँ पर 10 सोने की मुद्रा। इसलिए भगवान पर विश्वास रखो। वो हमें जो देंगे अच्छा ही देंगे।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आपके अपने डर के इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। एक बार आप अपने जीवनसाथी को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। लंबे समय के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे। प्यार के रिश्ते को मजबूती देने के लिए आज आप अपने प्रेमी के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का उपयोग आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। आज पानी की जीवन में क्या कीमत है इसके बारे में आप घर के छोटों को लेक्चर दे सकते हैं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपके विनम्र स्वभाव की सराहना होगी। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। अटके कामों के बावजूद बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपको लगेगा कि आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में वृद्धि आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगी। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
अगर आज आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। आज आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं और आपको समझ आ सकता है कि अच्छे दोस्तों का जीवन में होना बहुत जरुरी है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक लाभ पहुँचाएंगी। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें। उतावलापन अच्छा नहीं है, आपको किसी भी काम को करने में उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए। इससे काम के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज कामकाज में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। दोस्तों के साथ मजाक करते दौरान अपनी सीमाओं को लांघने से बचें नहीं तो दोस्ती खराब हो सकती है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको लाभ होगा। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं। दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। कारोबारी में लाभ इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।
___________________________________
🌄💥✴️💥🕉️💥✴️💥🌄
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_____________________________________________________________
हम भगवान से क्या मांगें ? संतों ने, महापुरुषों ने हमें सिखाया कि भगवान से क्या माँगा जाये _________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण________
_________________________
आज दिनांक………………….28.09.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन………………………………दक्षिणायन
गोल…………………………………… दक्षिण
ऋतु………………………………………शरद्
मास………………………………….. आश्विन
पक्ष……………………………………. ..कृष्ण
तिथि…एकादशी. अपरा. 2.50 तक / द्वादशी
वार………………………………….. शनिवार
नक्षत्र……..अश्लेषा. रात्रि. 3.38* तक / मघा
चंद्रराशि…….. कर्क. रात्रि. 3.38* तक / सिंह
योग………. सिद्ध. रात्रि. 11.50 तक / साध्य
करण………………बालव. अपरा. 2.50 तक
करण…… कौलव. रात्रि. 3.45* तक / तैत्तिल
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है _______________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
_________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.23.36 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.19.57 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.56.21
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.04.02
चंद्रास्त…………………….4.06.51 PM पर
चंद्रोदय……………………3.16.04 AM पर
राहुकाल..प्रातः 9.23 से 10.52 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 1.51 से 3.21 तक (अशुभ)
गुलिक……………..प्रातः 6.24 से 7.53 तक
अभिजित…….. मध्या.11.58 से 12.46 तक
पंचक……………………………………नहीं है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)…………..आज नहीं है
दिशाशूल……………………………. पूर्व दिशा
दोष परिहार…….उड़द का सेवन कर यात्रा करें _________________________________
🌄 *विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय* 🌄
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता. _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है.. _________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है… _________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
🌄✡️✡️✡️✴️
✴️ *भद्रा वास शुभाशुभ विचार* ✴️ _________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
______________
* *दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट * ________________________________*
लग्न ……………… कन्या 10°54′ हस्त 1 पू
सूर्य ………………. कन्या 11°12′ हस्त 1 पू
चन्द्र ………….. कर्क 19°15′ आश्लेषा 1 डी
बुध ^ …….कन्या 8°55′ उत्तर फाल्गुनी 4 पी
शुक्र ………………तुला 11°49′ स्वाति 2 रे
मंगल ……………. मिथुन 19°6′ आद्रा 4 छ
बृहस्पति ……. वृषभ 26°54′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * ……. कुम्भ 20°26′ पूर्वाभाद्रपद 1 से
राहू * …….. मीन 12°24′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * ……………..कन्या 12°24′ हस्त 1 प। *दिन का चौघड़िया_______________________________*
शुभ……………….प्रातः 7.53 से 9.23 तक
चंचल………….अपरा. 12.22 से 1.51 तक
लाभ…………….अपरा. 1.51 से 3.21 तक
अमृत……………अपरा. 3.21 से 4.50 तक
___________________________________
*रात्रि का चौघड़िया*
लाभ………. सायं-रात्रि. 6.20 से 7.50 तक
शुभ…………… रात्रि. 9.21 से 10.51 तक
अमृत……रात्रि. 10.51 से 12.22 AM तक
चंचल..रात्रि. 12.22 AM से 1.52 AM तक
लाभ…..रात्रि. 4.54 AM से 6.24 AM तक ________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है ) _________________________________
🕉️ *शुभ शिववास की तिथियां* 🕉️
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________
*दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण*
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.. _______________________________
07.51 AM तक—-अश्लेषा—–1——डी
02.25 PM तक—अश्लेषा——2——-डू
09.00 PM तक—-अश्लेषा—–3——-डे
03.38 AM तक—-अश्लेषा—–4——डो
________राशि कर्क – पाया चांदी________ _________________________________
उपरांत रात्रि तक——–मघा—–1——-मा
________राशि सिंह – पाया चांदी _______ _________________________________
____________आज का दिन___________ _______________________________
व्रत विशेष………. . इंदिरा एकादशी (सर्वेषाम्)
अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष…………………… श्राद्ध पक्ष जारी
दिन विशेष…………. शहीद भगत सिंह जयंती
श्राद्ध विशेष………… आज कोई श्राद्ध नहीं है
पर्व विशेष……………………………… नहीं है
समय विशेष…… पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष…. विश्व रेबीज एवं समुद्री दिवस
पंचक………………………………….. नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………………………. .नहीं है
हवन मुहूर्त………………………. आज नहीं है
खगोलीय……….. ..हस्ते बुध. रात्रि. 9.09 पर
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग………………………… .नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है ______________________
*__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी___*
✴️🌄
दिनांक……………………….. 29.09.2024 तिथि………… आश्विन कृष्णा द्वादशी रविवार
व्रत विशेष…………………………….. नहीं है
अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष………………….. श्राद्ध पक्ष जारी
दिन विशेष……………………………..नहीं है
श्राद्ध विशेष……………………. द्वादशी श्राद्ध
श्राद्ध विशेष……….. सन्यासीनां श्राद्ध विशेष
पर्व विशेष…………………………….. नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष………….. विश्व हृदयरोग दिवस
पंचक………………………………….. नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………………………..नहीं है
हवन मुहूर्त……………………… आज नहीं है
खगोलीय…. पुनर्वसौ भौम. रात्रि. 12.00* पर
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग…………………………..नहीं है
सिद्ध रवियोग……………………………नहीं है
____________________ ✴️ *आज की विशेष प्रस्तुति✴️*
💥 *धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल* 💥
✴️✴️
हम भगवान से क्या मांगें ? संतों ने, महापुरुषों ने हमें सिखाया कि भगवान से क्या माँगा जाये
क्या भगवान हमारे गुलाम हैं…? क्या भगवान हमारे सस्ते सौदे के लिए बैठे हैं? हम सभी दिन-रात भगवान से मांगने में ही लगे रहते हैं। हमारी कुछ इच्छा पूरी हो जाती है और कुछ रह जाती है। हम कितने लालची है – 1 किलो मिठाई का डिब्बा लेकर मंदिर जायेंगे और 1 लाख मांगेंगे।
श्रीरामचरित मानस में तुलसीदासजी ने नारदजी की कथा का वर्णन करते हुए कहा है कि एक बार नारदजी, विष्णुजी के पास उनका रूप मांगने गए थे। लेकिन नारदजी भगवान से कहते हैं कि—
हे नाथ ! जिस तरह मेरा हित हो, आप वही शीघ्र कीजिए।
बस, भगवान से यही मांगो कि प्रभु जिस तरह से आपके दास का भला हो।
अगर हमें सांसारिक वस्तु की कामना नहीं है तो भगवानसे केवल यही मांगो —
बार बार बर मागउँ
हरषि देहु श्रीरंग।
पद सरोज अनपायनी
भगति सदा सतसंग॥
मैं आपसे बार-बार यही वरदान माँगता हूँ कि मुझे आपके चरणकमलों की अचल भक्ति और आपके भक्तों का सत्संग सदा प्राप्त हो। हे लक्ष्मीपते ! हर्षित होकर मुझे यही दीजिए।
हम भगवान से भगवान की कृपा भी मांग सकते हैं, क्योकि भगवान की कृपा में सब कुछ आ जाता है। कृपा शब्द कहने में छोटा है लेकिन इसमें गहराई बहुत है।
और सबसे बड़ी बात भगवान से और कुछ क्यों मांगे, क्यों ना भगवान से भगवान को ही मांग ले। क्योकि जब भगवान ही हमारे हो जायेंगे तो शेष क्या रह जायेगा? उनका प्रेम, उनकी कृपा निरंतर हम पर बरसती रहे।
सच बात तो ये है कि हमें मांगना ही नहीं आता, क्योंकि भगवान से यदि हम कुछ मांगते हैं तो घाटे का सौदा करते हैं। मान लो आपने भगवान से एक लाख रूपये मांगे और भगवान हमें एक करोड़ रूपये देना चाहते हों तो ? हो गया ना घाटे का सौदा, आप थोड़ा सा सुदामाजी को देखिये। उनके जीवन का दर्शन कीजिये। आप सब समझ जायेंगे।
एक छोटी सी कहानी आती है
एक बार एक राजा था, वो घूमने के लिए नगर में निकला, रास्ते में उसके कुर्ते का बटन टूट गया। उसने सैनिको को कहा कि तुम लोग जाओ और दर्जी को लेकर आओ।
सैनिक गए और दर्जी को लेकर आये। दर्जी ने कुर्ते का बटन लगा दिया।
अब राजा कहता है कि कितने पैसे हुए?
उसने सोचा की मेरा तो केवल धागा लगा है। कुर्ता भी राजा का है और बटन भी। क्या मांगु राजा से ?
उसने कहा कि महाराज मुझे इसका दाम नहीं चाहिए।
राजा फिर कहता है कि तुम्हे कुछ लेना चाहिए। बताओ कितना दाम हुआ?
अब दर्जी सोचता है कि अगर मैं राजा से 1 रुपैया ले लूंगा तो ठीक रहेगा। फिर वो सोचता है कि नहीं नहीं। अगर मैंने राजा से एक रुपैया लिया तो राजा को लगेगा की मैं सबसे एक रुपैया लेता हूँ। और उस समय एक रुपैया बहुत था।
उसने राजा से कहा -“राजन् ! आप जो भी अपनी इच्छा से देना चाहे दे दीजिये। राजा ने सोचा कि ये तो मेरी प्रतिष्ठा का सवाल है। उसने दर्जी को 10 स्वर्ण मुद्राएं दे दी।
अब जरा सोचिये कहाँ तो एक रुपैया और कहाँ पर 10 सोने की मुद्रा। इसलिए भगवान पर विश्वास रखो। वो हमें जो देंगे अच्छा ही देंगे।
___________________
🕉️ आज का राशिफल 🕉️
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आपके अपने डर के इलाज का वक़्त आ चुका है। आपको समझना चाहिए कि न सिर्फ़ यह शारीरिक ऊर्जा को चूस लेता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। एक बार आप अपने जीवनसाथी को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। लंबे समय के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे। प्यार के रिश्ते को मजबूती देने के लिए आज आप अपने प्रेमी के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें। दूसरे लोगों की इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें, इससे आपको दिली ख़ुशी हासिल होगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का उपयोग आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। आज पानी की जीवन में क्या कीमत है इसके बारे में आप घर के छोटों को लेक्चर दे सकते हैं।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपके विनम्र स्वभाव की सराहना होगी। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आप अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। अटके कामों के बावजूद बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपको लगेगा कि आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में वृद्धि आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगी। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
अगर आज आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज आप धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। आज आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं और आपको समझ आ सकता है कि अच्छे दोस्तों का जीवन में होना बहुत जरुरी है।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक लाभ पहुँचाएंगी। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें। उतावलापन अच्छा नहीं है, आपको किसी भी काम को करने में उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए। इससे काम के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज कामकाज में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। दोस्तों के साथ मजाक करते दौरान अपनी सीमाओं को लांघने से बचें नहीं तो दोस्ती खराब हो सकती है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको लाभ होगा। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं। दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। कारोबारी में लाभ इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।
_____________________
अस्वीकरण(Disclaimer)
दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें _____________________


















Leave a Reply