दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली : रोहिणी मे चैन स्नैचिंग वालो के कारनामों का बोलबाला
दिल्ली रोहिणी सेक्टर 7 डी 12 सांई बाबा मार्कीट मे दोपहर करीब 1,45 बजे चैन स्नैचिंग हो गई एक महिला सिमरन w/o साहिल डी 12 सांई बाबा मार्कीट मे शोपिंग करने आई उसके साथ बेटी थी दो स्नैचिंग करने वाले 2 लोग थे यो पल्सर बाइक सवार फरार हो गए लेकिन मार्कीट एसोसिएशन दुकानदारों ने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है और दुकानदारों की सूझबूझ से अपने ग्रुप में डाला और फोटो से पता चल गया है लेकिन अब देखना है कि वह पुलिस की पकड़ में जल्द पकड़ें याने संभावना है


















Leave a Reply