सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कोलायत शर्मा परिवार के गोलोक वासी श्री मदन लाल जी शर्मा एवं श्रीमती सरला देवी शर्मा के पुत्री सुनिधि शर्मा खारियार (उड़ीसा) ने आज गांव कोटासर की श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर गौशाला की गोवंश को 2100 रुपये की सेवा समर्पित कर एक बोरी खल का पावन भंडारा गौवंश को भोग लगाकर जन्म दिवस मनाया गौशाला कमेटी ने सुनिधि शर्मा को जन्म दिवस की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की भामाशाह परिवार का जताया आभार इस भंडारे के प्रेणास्रोत संत श्री स्वामी सत्यानंद गिरी जी महाराज दश नाम आश्रम श्री कोलायत जी रहे गोपालक परिवार ने भंडारा
वितरण में सहयोग किया।




















Leave a Reply