Advertisement

बीकानेर-27 सितंबर 2024 शुक्रवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है।शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है।पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🌄श्री **सनातन हिंदू पंचांग-27.09.2024* 🌄

✴️ नियमित गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ शुक्रवार -🌞- शुभ प्रभात् 🕉️*
_________________________________

____________आज विशेष____________
श्री विष्णु सहस्रनाम में भगवान के 1000 नाम है जो उनकी उपाधियां है जो हर भक्त के लिए हर क्षेत्र में अनंत कृपा सूत्र का काम करते हैं.. _________________________________

_________दैनिक पंचांग विवरण________
💥💥
__________________________________
आज दिनांक………………….27.09.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………… श्री कालयुक्त
अयन………………………………दक्षिणायन
गोल……………………………………दक्षिण
ऋतु………………………………………शरद्
मास…………………………………..आश्विन
पक्ष………………………………………कृष्ण
तिथि….दशमी. अपरा. 1.20 तक / एकादशी
वार……………………………………शुक्रवार
नक्षत्र…….पुष्य. रात्रि. 1.21* तक / अश्लेषा
चंद्रराशि………………कर्क. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……….. शिव. रात्रि. 11.32 तक / सिद्ध
करण…………विष्टि(भद्रा)-अपरा. 1.20 तक
करण…………बव.रात्रि. 2.01* तक / बालव _________________________________
✴️✴️✴️
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है _________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट _______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🌄🏵️🌞 ________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.23.12 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.21.02 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.57.49
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.02.34
चंद्रास्त…………………….3.29.29 PM पर
चंद्रोदय……………………2.20.20 AM पर
राहुकाल.पूर्वा. 10.52 से 12.22 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 3.22 से 4.51 तक (अशुभ)
गुलिक……………..प्रातः 7.53 से 9.23 तक
अभिजित…….. मध्या.11.58 से 12.46 तक
पंचक…………………………………. .नहीं है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)………………..आज है
दिशाशूल………………………… पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. जौ का सेवन कर यात्रा करें _________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता. _________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है.. _________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है… _________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
✡️✡️✡️ _________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄 _________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें.. ________________________________
💥🌄
* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट * ________________________________
लग्न ……. कन्या 9°47′ उत्तराफाल्गुनी 4 पी

सूर्य ……………….कन्या 10°13′ हस्त 1 पू
चन्द्र ………………….कर्क 6°54′ पुष्य 2 हे
बुध ^ ………कन्या 7°6′ उत्तरफाल्गुनी 4 पी
शुक्र ………………तुला 10°36′ स्वाति 2 रे
मंगल …………… मिथुन 18°33′ आद्रा 4 छ
बृहस्पति …….वृषभ 26°51′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * …….कुम्भ 20°31′ पूर्वाभाद्रपद 1 से
राहू * …….मीन 12°27′ उत्तराभाद्रपद 3 झ
केतु * ……………. कन्या 12°27′ हस्त 1 पू _________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️ _________________________________
चंचल…………… सायं. 6.23 से 7.53 तक
लाभ……………..प्रातः 7.53 से 9.23 तक
अमृत…………..प्रातः 9.23 से 10.52 तक
शुभ…………..अपरा. 12.22 से 1.52 तक
चंचल…………… सायं. 4.51 से 6.23 तक
___________________________________
🌄 *रात्रि का चौघड़िया*
__________________________________
लाभ…………… रात्रि. 9.22 से 10.52 तक
शुभ…रात्रि. 12.22 AM से 1.53 AM तक
अमृत….रात्रि. 1.53 AM से 3.23 AM तक
चंचल….रात्रि. 3.23 AM से 4.53 AM तक _________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है ) _________________________________
🕉️ *शुभ शिववास की तिथियां🕉️*
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30. _________________________________
*दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण*

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर.. _______________________________

12.12 PM तक——पुष्य—-2———-हे
06.50 PM तक——पुष्य—-3———हो
01.21 AM तक——पुष्य—-4———डा
उपरांत रात्रि तक–अश्लेषा—- 1———डी

________राशि कर्क – पाया चांदी _______ _______________________________
____________आज का दिन___________ _______________________________
व्रत विशेष………………………………नहीं है
अन्य व्रत………………………………. नहीं है
दिन विशेष………………….. श्राद्ध पक्ष जारी
श्राद्ध विशेष…………………. एकादशी श्राद्ध
पर्व विशेष…………………………….. नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष…………….. विश्व पर्यटन दिवस
पंचक…………………………………. .नहीं है
विष्टि(भद्रा)……………….. अपरा. 1.20 तक
हवन मुहूर्त…………………………… आज है
खगोल विशेष……………………….. . नहीं है
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग………………………… .नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है ______________________________
*__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी___* ________________________________
दिनांक……………………….. 28.09.2024 तिथि……….आश्विन कृष्णा एकादशी शनिवार
व्रत विशेष……….. इंदिरा एकादशी (सर्वेषाम्)
अन्य व्रत……………………………… . नहीं है
दिन विशेष…………………… श्राद्ध पक्ष जारी
दिन विशेष…………. शहीद भगत सिंह जयंती
श्राद्ध विशेष………….आज कोई श्राद्ध नहीं है
पर्व विशेष……………………………….नहीं है
समय विशेष…….पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष…. .विश्व रेबीज एवं समुद्री दिवस
पंचक…………………………………… नहीं है
विष्टि(भद्रा)………………………………नहीं है
हवन मुहूर्त……………………………. आज है
खगोलीय…………..हस्ते बुध. रात्रि. 9.09 पर
सर्वा.सि.योग…………………………… नहीं है अमृत सि.योग…………………………..नहीं है
सिद्ध रवियोग………………………….. नहीं है _______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥 *धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल* 💥 ______________________________
विष्णु सहस्रनाम में भगवान के 1000 नाम है जो उनकी उपाधियां है जो हर भक्त के लिए हर क्षेत्र में अनंत कृपा सूत्र का काम करते हैं। जिस क्षेत्र मे है एक भक्त को जिस समय जिस रुप मे भगवान की कृपा की आवश्यकता होती है वे भगवान उस भक्त के जीवन की उसी कमी की पूर्ति करते है

अज: सर्वेश्वर:
वे अजन्मे ईश्वर है और सारे जगत की सभी शक्तियों के स्वामी है

भूतात्मा भूतभावनः

वे अंतर्यामी सभी जीवों को उत्पन्न करने वाले और सभी जीवों की आत्मा है

विश्वबाहुर्महीधर:

भगवान विष्णु सभी ओर भुजाओं वाले और पृथ्वी को धारण करने वाले और उसके पालन पोषण करने वाले है

सर्वज्ञ: सर्वतोमुख:

भगवान विष्णु सभी ज्ञानो के आधार और उन सभी ज्ञान को जानने वाले है और सब दिशाओं की ओर देखने वाले और प्रार्थना सुनने वाले है

प्रत्ययः सर्वदर्शन:

जिनको शुद्ध विचार से जाना जा सकता है
और वे भगवान जगत में सबको देखने वाले है

माधवो भक्तवत्सल:
विशोक: शोकनाशन:

भगवान माधव भक्तो पर करुणा दृष्टि रखने वाले है
भगवान स्वयं आनंदमय (शोकरहित) है और भक्तो के दुख का निवारण करते है

भयकृत् भयनाशन:

जो दुष्ट भक्तो को कष्ट देते है उन दुष्टो को भय ग्रस्त कर भक्तो को निर्भय करते है

प्राप्त वस्तु के छीन जाने का भय रहता है
पता नही भविष्य में क्या होगा इसका संशय रहता है

सत्कीर्तिश्छिन्नसंशयः

ईश्वर सर्वज्ञ है इसलिए संशय रहित है और ऐसे भगवान अपने भक्तों के सारे संशय का भी नाश कर उन्हें निर्भय करते है

प्रियकृत् प्रीति वर्धनः

भगवान अपने भक्तों का कल्याण करने वाले और उनमे प्रेम का भाव बढ़ाने वाले है

जो सबसे प्रेम करता है वह किसी का बुरा नही चाहता
और यह भावना करता है कि

सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे संतु निरामया

सारे जगत् में सब जीव सुखी हो
और सभी सज्जन लोग स्वस्थ रहे

भगवान विष्णु की जय हो

विश्वेश्वरम् अजं देवं जगत: प्रभवाप्यमम् ।
भजन्ति ये पुष्कराक्षं न ते.यान्ति पराभवम् ।।

सारे जगत के ईश्वर कमललोचन विष्णु भगवान जो अजन्मे , जगत के रचयिता है उनको जो भक्त स्मरण करता है सदैव विजयी होता है

विष्णु सहस्रनाम पढ़े
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करे
दान करे हवन करें..पुण्य बढ़ेगा प्रारब्ध बनेगा..
।। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।। ________________________________

🕉️ आज का राशिफल 🕉️

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के समय आपको धन लाभ हो सकता है। किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का कारण बनेगी। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत के चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
अभी हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। संभव है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज भले ही आप उत्साह से भरपूर हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे। टीवी, मोबाईल का उपयोग गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए सब कुछ है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको अपने आप दिख जाएगी।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। मानसिक स्पष्टता आपको व्यवसाय में प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। आप सारी पुरानी दुविधाएँ ख़त्म करने में भी सफल रहेंगे। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आप अपने प्रिय के साथ में आराम महसूस करेंगे। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज सेहत को लेकर ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा मस्त हो। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज आप क़िस्मत के भरोसे न बैठें और अपनी सेहत सुधारने के लिए ख़ुद मेहनत करें, क्योंकि हाथ पर हाथ रखे रहने से कुछ नहीं होने वाला। अब वक़्त आ गया है कि आप अपना वज़न क़ाबू में करें और स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम का सहारा लें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आप अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही उपयोग करना सीख लें। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आप ऊर्जा से भरपूर होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे समय में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। पुरानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। रात के समय आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। कोई आपको दिल से सराहेगा। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
___________________________________ *अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!