सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
जिलास्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता : सीनियर वर्ग में दुलचासर,जूनियर वर्ग में राजासर करणीसर टीम विजेता
दुलचासर गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान पर चल रही 68वीं जिलास्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को विधिवत रूप से समापन हुआ। जिलास्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलचासर की टीम विजेता बनी। वहीं 17 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजासर करणीसर ने जीत हासिल की। 19 वर्षीय वर्ग में फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलचासर व गुरूकुल शिक्षण संस्थान कांकड़वाला के मध्य बेहद रोचक व कशमकश वाला रहा और निर्धारित समय तक दोनों टीमें बिना अंक के बराबरी पर रही। इसके बाद अतिरिक्त समय भी कोई टीम अंक हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला गोल्डन शूट तक पहुंच गया। गोल्डन शूट में किसी ओर से कोई गोल नहीं हुआ। तब दोनों टीमों के मध्य टॉस हुआ जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलचासर ने टॉस जीत लिया और इस प्रकार दुलचासर टीम ने रग्बी फुटबॉल सीनियर वर्ग में जिलास्तरीय विजेता का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया। जबकि इससे पहले खेले गए 17 वर्षीय छात्र वर्ग के फाइनल मुकाबला एकतरफा रहा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजासर करणीसर ने आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर गुसांईसर बड़ा को हराकर आसानी से अपना मुकाबला जीत लिया वहीं 17 वर्षीय में आदर्श तिलक नगर बीकानेर व 19 वर्षीय रविन्द्र शिक्षण संस्थान गाढ़वाला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेता, उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत, दानदाता सुथार का जताया आभार।
इसके बाद पुरस्कार वितरण व समापन समारोह आयोजित हुआ जिसमें निजी शिक्षण संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू, भामाशाह राजाराम सुथार, सेवानिवृत्त शिक्षाविद् रणजीत सिंह जानूं, गोसेवी अगरसिंह पड़िहार कोटासर, सेवानिवृत्त फौजी रामचंद्र खिलेरी, लक्ष्मणराम भादू,अशोक सुथार, शाला प्रधानाचार्य रामकिशोर,उप प्रधानाचार्य राजेन्द्रप्रसाद, आदि ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं प्रतियोगिता के संयोजन कार्य में लगे शारीरिक शिक्षक बजरंग सारण, भवानी शंकर शर्मा, पूर्णाराम भादू, रामरख नाहर, मुकेश सारण, प्रहलाद भादू इत्यादि रैफरी व अन्य जनों के साथ ही कार्यकर्त्ताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक डॉ.पूनमराम सारण ने किया। टीमों के संयुक्त व व्यक्ति गत ईनामों के साथ ही प्रतियोगिता में तमाम व्यवस्थाएं भामाशाह राजाराम भूराराम सुथार दुलचासर के द्वारा की गई। अंत में शाला प्रधानाचार्य ने सभी का आभार जताया।
पूर्व विधायक महिया ने फाइनल मुकाबले पहुंचे, खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक व किसान नेता गिरधारीलाल महिया दूसरे फाइनल मुकाबले में दुलचासर शाला परिसर के मैदान पर पहुंचे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों व सफल आयोजन के लिए स्कूल स्टाफ के साथ ही प्रतियोगिता के आयोजन में लगे कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।