युवा तुम हो देश की शान — जागो उठो करो मतदान ।
पूर्णा नंद पांडेय
पंचकूला — सेक्टर -1 स्थित गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में एनएसएस दिवस के अवसर पर कॉलेज की दोनों एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित व एनएसएस शिविर के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को सिटी मजिस्ट्रेट विश्वनाथ और कॉलेज के प्राचार्य नरिंदर सिंह सिवाच ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हरी झंडी दिखाने से पहले सिटी मजिस्ट्रेट विश्वनाथ ने स्वयंसेवकों से मतदान की अपील करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में हर हाल में मतदान करने की बात कही।
युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान जैसे नारों के साथ एनएसएस स्वयंसेवकों ने हाथों में लहराती तख्तियों में लिखे नारों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। जागरूकता रैली कॉलेज के एडमिन ब्लॉक से शुरू होकर माजरी चौक और सेक्टर -2 से होते हुए कॉलेज में समाप्त हुई।
कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि कॉलेज की दोनों एनएसएस इकाइयों द्वारा 56 वें राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मतदाता जागरूकता रैली के साथ महिला सशक्तिकरण और साइबर सुरक्षा पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में वक्ता के रूप में महिला पुलिस थाना सेक्टर -5 की थाना प्रभारी नेहा संधु उपस्थित थीं। उन्होंने अपने वक्तव्य में एनएसएस स्वयंसेवकों को साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने के कई तरीके बताने के साथ-साथ महिला सुरक्षा को समर्पित दुर्गा शक्ति एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एनएसएस दिवस के अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। शिविर के अंत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणवी और पंजाबी सभ्याचार को समर्पित एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। विशेष रूप से आरती, सुनीता, कोमल और निधि के सामूहिक नृत्य ने तो कार्यक्रम में समां बांधकर सभी स्वयंसेवकों को थिरकने के साथ ही तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुलदीप रंगा, डॉ. विधि मान और डॉ सरोज समेत दोनों एनएसएस इकाइयों की सभी स्वयंसेवकों की विशेष उपस्थिति रही।