• बलिया में पुलिस को चकमा देकर लॉकअप से फरार हुआ चोरी का आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस।
बलिया जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी सोमवार की भोर में पहरे पर तैनात सिपाही को चकमा देकर थाने से फरार हो गया। यह जानकारी होने पर पुलिस रात भर हांफती रही, लेकिन सोमवार को समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में खाक छानती रही। हालांकि इस घटना से पुलिस इनकार कर रही, लेकिन थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दुबे ने पहले दबी जुबान स्वीकार किया फिर मुकरते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
बताया जाता है कि मनियर कस्बा के एक नशेड़ी युवक को चोरी के आरोप में पुलिस रविवार को गिरफ्तार कर थाने लाई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी को संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर सोमवार को न्यायालय चालान के लिए थाना में बैठाया गया था। इसी बीच आरोपी युवक सोमवार की सुबह चार बजे भोर में पहरा पर तैनात होमगार्ड से पानी पीने के लिए मांगा और जब होमगार्ड बोतल में पानी लाने गया, इसी बीच चकमा देकर आरोपी पीछे कि गली से फरार हो गया।