• आईजी-कमिश्नर ने हेलीपैड से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण, देर रात तक चलीं तैयारियां।
• मुख्यमंत्री योगी की सभा आज,मूर्ति का अनावरण करेंग।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर देर रात तक शहर को सजाने व संवारने के साथ कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियां जोर शोर से चलती रही। सोमवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने आईजी व कमिश्नर ने भी निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी भी डीएम व एसपी से ली।
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर विस्तृत कार्यक्रम प्रशासन द्वारा जारी किया गया। जिसके तहत मुख्यमंत्री अपराह्न दो बजकर 35 मिनट पर लखनऊ से हेलीकाप्टर से बाराबंकी के लिए निकलेंगे। मुख्यमंत्री तीन बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। तीन बजकर दस मिनट पर वह पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के बगल में स्थित विजय पार्क के लिए निकलेंगे। सवा तीन बजे तक वह पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह जीआईसी आडियोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जाएंगे। तीन बजकर बीस मिनट पर मुख्यमंत्री आडिटोरियम में लगाई गई पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और उसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद लखनऊ चले जाएंगे।
Leave a Reply