• खुली बैठक में प्रधान व सचिव के बीच हुई जमकर मारपीट।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
दरियाबाद (बाराबंकी) : ब्लॉक क्षेत्र की पंचायत खजुरी में सोमवार को हुई खुली बैठक में प्रधान व पंचायत सचिव के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने संगठन के साथ थाने में पहुंच गए।
दरियाबाद अंतर्गत ग्राम सभा खजुरी में सोमवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए चर्चा चल रही थी। इसी दौरान प्रधान शोएब अहमद व ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार गौतम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बातचीत इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्ष में जमकर मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्ष में एक दूसरे पर जूता चप्पल व कुर्सियों से हमला का दिया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
सचिव ने प्रधान पर सरकारी अभिलेख आदि फाड़ने का आरोप भी लगाया है। थानाध्यक्ष बदोसराय संतोष कुमार ने बताया कि मारपीट हुई है। दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply