सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
दो वारंटी भाईयों सहित अलग-अलग मामलों में शेरुणा व श्रीडूंगरगढ पुलिस ने शनिवार को पांच जनों को गिरफ्तार किया। शेरूणा हैड कांस्टेबल आवड़दान ने शेरूणा निवासी 24 वर्षीय हरिओम शर्मा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर तथा दूसरे मामले में आवड़दान ने ही शराब पीकर सार्वजनिक स्थल पर आवागमन में बाधा उत्पन करने के आरोप में शेरूणा निवासी 30 वर्षीय हुकमाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं शेरुणा थाने के एएसआई चैनदान ने दो वारंटी भाईयों को गिरफ्तार किया। चैनदान ने बताया कि निवासी सूडसर 47 वर्षीय दलाराम व 65 वर्षीय श्रीराम पुत्र दुलाराम जाट को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेसी कर दिया गया है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के हैड कांस्टेबल हरिराम ने शनिवार को बीदासर निवासी 21 वर्षीय सद्दाम खां को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।