न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
कुसमोड़ा में हुई लूटपाट की वारदात चोरों ने पड़ोसी व मकान वाले पर किया डंडे से हमला
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना कुसमोदा में रहने वाली उर्मिला केवट के मकान में शाम 7:30 बजे लूट पाठ की वारदात जिस वक्त चोर घर में घुसे पहले चोरी की इसके बाद में उर्मिला घर पर अकेली थी तो उन्होंने चोरों से चोरी करने के लिए रोका गया तो उर्मिला केवट को डंडे से मारा तो चीखने चिल्लाने की आवाज आई तो पड़ोसी के दो लड़के उर्मिला को बचाने आ गए पड़ोसी धर्मेंद्र कुशवाहा और महेश अहिरवार यह लोग बचाने आए तो चार-पांच लोग चोर थे तो इन लोगों पर डंडों से हमला कर दिया और देखा जाए तो सभी कमरों में पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ है लगभग चार पांच लाख का सामान चोरी हो गया है इस घटना के बाद बात पता चला कि चोर एक कर बंटी गुर्जर जो जंजाली चौराहा कुंभराज के पास रहता है इस घटना के बाद उर्मिला केवट ने थाने जाकर शिकायत दर्ज की न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72