• चकबंदी संबंधित समस्याओं के लिए चकबंदी दफ्तर में 15 दिनों तक लगेगा कैंप।
• मंडलायुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी अनामिका मौर्य को किया तैनात।
बानपुर (ललितपुर) : ग्राम बानपुर में चकबंदी में गड़बड़ियों के आरोप की जांच मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच गई है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे बानपुर पहुंचे और चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनी थी । इस दौरान कई ग्रामीणों ने चकबंदी कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए । मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को निर्देश दिया कि गांव में 15 दिन के लिए कैंप लगाया जाए । जिसमें एसडीएम ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर निस्तारण कराएंगे ।
इस के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने उपजिलाधिकारी अनामिका मौर्य की तैनाती की है। कस्बा बानपुर के चकबंदी कार्यालय बानपुर में अनामिका मोर्या ने ग्रामीणों की चकबंदी संबंधी समस्याएं सुनी व किसानों ने लिखित शिकायती पत्र दिए । इस दौरान पहले दिन कुल तीस शिकायती पत्र आए । इस पहल से किसानों में उम्मीद जागी है, कि अब चक आवंटन में हो रही परेशानी से अब निजात मिलेगा ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट