• मुख्यमंत्री 24 को आएंगे, तैयारियां तेज।
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़
बाराबंकी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 सितम्बर को बाराबंकी आएंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लगभग तय है। पूरा कार्यक्रम जारी होना शेष है। मुख्यमंत्री बाराबंकी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रेरणा स्थल स्मारक व प्रतिमा स्थापना समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हरी झण्डी मिलते ही प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
एमएलसी अंगद सिंह द्वारा मुख्यमंत्री से बीते दिनों मुलाकात करके आमंत्रण दिया गया था। जिसमें एमएलसी द्वारा 25 सितम्बर को महान राजनीतिक चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती के अवसर पर प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था। इसी को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने 24 सितम्बर के कार्यक्रम को लेकर हरी झण्डी दिखा दी है। इसकी सूचना पाकर जिला प्रशासन द्वारा भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसे लेकर डीएम सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि 24 सितम्बर को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है। वह सबसे पहले पीडब्लूडी निरीक्षण भवन के समीप मैदान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे।