Advertisement

मरवाही विकासखण्ड के ग्राम देवगंवा में सभी घरों में नल-जल प्रदाय प्रारंभ

मरवाही विकासखण्ड के ग्राम देवगंवा में सभी घरों में नल-जल प्रदाय प्रारंभ

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के सभी गांवों के घरों में नल से जल प्रदाय करने की मुहिम के तहत मरवाही विकासखण्ड के ग्राम देवगंवा में सभी घरों में नल-जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही योजना के संचालन एवं संधारण हेतु पंचायत को हस्तातंरण कर दिया गया है। ग्राम देवगंवा के सामुदायिक में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम के सरपंच, सचिव, ग्राम स्तरीय समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। नल-जल योजना योजना को सुचारू रूप से चलाने हेतु ग्रामवासियों की सहमति से जल कर तय किया गया। समिति के सभी सदस्यों को योजना संचालन-संधारण के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई। ग्राम सभा में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के तहत पानी का सीमित मात्रा में उपयोग करने, जल बचाव, किचन, गार्डन जैसे विषयों पर चर्चा की गई और उन्हें जागरूक किया गया। जल जीवन मिशन के तहत टेप नल के माध्यम से ग्रामीणों को घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

पहले ग्रामीणों को पेयजल हैण्डपम्प के माध्यम से मिलता था, जहां बरसात के दिनों में हैण्डपम्प से पानी भरने में समस्या होती थी, वहीं बारिश के समय हैण्डपम्प से मटमैला पानी प्राप्त होता था। साथ ही ग्रीष्मकाल में भू-जलस्तर कम हो जाने के कारण हैण्डपम्प से पानी निकालने में कठिनाई होती थी। जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण होने से ग्रामीणों को शुद्ध स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!