विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं), रायपुर द्वारा आयोजत हॉस्टल अधिक्षक परीक्षा
कांकेर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं), रायपुर द्वारा आयोजित हॉस्टल अधीक्षक परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य में विभिन्न सरकारी छात्रावासों में अधीक्षक पद के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है, जो छात्रावासों में छात्रों की देखरेख, अनुशासन और प्रबंधन का कार्य संभाल सकें। परीक्षार्थियों को अक्सर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो उनके परीक्षा अनुभव को प्रभावित कर सकती हैं। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कई बार दूरस्थ स्थानों में परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं, जिससे वहाँ तक पहुंचने में छात्रों को कठिनाई होती है। यातायात के साधनों की कमी और लंबी दूरी की यात्रा एक बड़ी चुनौती हो भी रहती है।समय प्रबंधन: कई छात्र परीक्षा के दौरान समय का सही प्रबंधन नहीं कर पाते, जिससे वे सभी प्रश्नों को हल नहीं कर पाते। अनुचित व्यवस्थाएँ कभी-कभी परीक्षा केंद्र पर सही व्यवस्थाएँ नहीं होतीं, जैसे बैठने की व्यवस्था, उचित रोशनी, पंखे या एयर कंडीशनर न होना, परीक्षार्थियों द्वारा ले जाने वाले उपयोगी समानों के लिऐ उचित व्यवस्था परीक्षा केंद्र में नही होने के कारण जिससे परीक्षा देने में असुविधा होती है।इन समस्याओं का प्रभाव छात्रों के परीक्षा परिणाम और मानसिक स्थिति पर पड़ता है। इन्हें दूर करने के लिए बेहतर व्यवस्थाएँ और मानसिक समर्थन की आवश्यकता होनी चाहिए है।