चन्दौली जिले मे जल्द सुधरने वाली है डीडीयू नगर के 25 वार्डों की सड़कों की दशा, सवा 2 करोड़ से कराए जाएंगे विकास कार्य
चंदौली: जिले के पीडीडीयू नगर के 25 वार्डों की 30 सड़कों की दशा जल्द ही सुधरने वाली है । सवा दो करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस महीने के अंत तक काम शुरू कराने का दावा पालिका प्रशासन कर रहा है। नगर पालिका परिषद के 25 वार्डों में लगभग चार सौ किलोमीटर लंबी सड़के हैं। लंबे समय से मरम्मत नहीं होने के कारण ज्यादातर सड़कें बेहद जर्जर हो चुकी हैं। नगर पलिका अब 25 वार्डों के 30 सड़कों की मरम्मत कराएगी। चतुर्भुजपुर, शाहकुटी, नई बस्ती, गिधौली, बिछड़ी, महमूदपुर, पथरा भाग दो, पथरा भाग एक, मुगलचक, मवई भाग दो, चंदासी, कालीमहाल, परशुरामपुर, लाठ नंबर दो भाग दो,अलीनगर इस्टर्न बाजार, कैलाशपुरी, लाठ नंबर दो सुभाष नगर, पटेल नगर, कसाब महाल, वेस्टर्न बाजार, मैनाताली आदि क्षेत्र शामिल है। इन क्षेत्रों में लगभग सवा दो करोड़ रुपये की लागत से सड़क व नाली का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस संबंध में पीडीडीयू नगर के नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर का कहना है कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इस महीने के अंत तक सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।