• 1.35 करोड़ से जगमगायेगा मथुरा का ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर, फसाड लाइटिंग का कार्य प्रारम्भ हुआ।
• मथुरा द्वारकाधीश का धाम है इसकी सेवा सनातन की सेवा है — डॉ वागीश कुमार महाराज जी
• ब्रज के मंदिरों के वैभव को प्रगति देने को नगर निगम प्रतिबद्ध– विनोद अग्रवाल
• ब्रज के मंदिरों के विकास से सनातन की जड़ मजबूत होगी- गोपेश्वरनाथ जी।
मथुरा : नगर निगम मथुरा वृंदावन के तत्वाधान में आज मथुरा के प्रसिद्द द्वारकाधीश मंदिर में भव्यता की दृष्टि 1.35 करोड़ की लागत से फसाड लाइटिंग का कार्य प्रतीकात्मक रूप से लाइटों का पूजन करके प्रारम्भ किया गया, फसाड़ लाइटिंग का पूजन द्वारकाधीश मंदिर के गुसाईं,कांकरोली नरेश डॉ वागीश कुमार जी महाराज की अध्यक्षता में नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल जी द्वारा वरिष्ठ हिन्दू वादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी जी की विशेष उपस्तिथि में आज किया गया।
इस मौके पर स्थानीय पार्षद रचना रामकिशन पाठक व बालकृष्ण चतुर्वेदी सहित अन्य पार्षद अंकुर गुर्जर, तिलकवीर सिंग,ब्रजेश रावल,विजय शर्मा,कुंजविकारी चतुर्वेदी,पूर्व बालकृष्ण यमुना पैलेस,घनश्याम हरियाणा,रामदास जी,नितिन जी छाया रावत आदि साथ थे।