सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ में आज सुबह हुई दुर्घटना का मामला गरमा गया है। ज्ञात रहे कि सुबह करीब 4 बजे तोलियासर कांकड़ के पास दुर्घटना में कस्बे के की दो महिलाओं में से एक की मौत हो गयी साथ ही बिग्गा गांव की युवती की भी मौत हो गयी। घायल अन्य महिला को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया था। इस मामले में माहौल गरमा दिया है। परिजनों ने अभी तक उपजिला चिकित्सालय से मृतकों के शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों ने थाने पहुंच कर पहले गाड़ी मालिक और वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है।परिजनों का कहना है कि जब तक उनको गिरफ्तार नही किया जाएगा तब तक उनके शव नहीं लिए जायेंगे और ना ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कस्बे के लोगो में आक्रोश का माहौल है। अभी अभी हाईवे को जाम कर दिया गया है।मृतक महिला के परिजन हाइवे बंद करने के लिए सड़क पर लेट गए और कई वाहन भी टेढ़े मेढे लगा दिए। कुछ ही मिनटों में हाइवे पर वाहनों की कतारें लग गई है।