रिपोर्ट करन कुमार तिवारी सत्यार्थ न्यूज़
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ प्रेस नोट थाना निगोहां पुलिस टीम द्वारा हत्या का प्रयास करने के आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
कार्यवाहीः-थाना निगोहां पुलिस टीम द्वारा अपराध संख्या 168/2024 धारा 109 (1) बी0एन0एस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 10.09.2024 को वादिनी द्वारा उसके पति को अज्ञात
व्यक्तियों द्वारा गोली मारे जाने के सम्बन्ध में थाना निगोहाँ पर दी गई तहरीर के आधार पर
मुकदमा अपराध संख्या 168/2024 धारा 109 (1) बी0एन0एस बनाम अज्ञात के विरुद्ध
दर्ज की गई थी। उच्चाधिकारीगण के आदेशों निर्देश के क्रम में घटना के अनावरण हेतु
थाना निगोहाँ पर दो टीमों का गठन किया गया साथ ही साथ इलेक्ट्रानिक सर्विलांस टीम
व मैनुअल इन्टेलीजेन्स के माध्यम से दिनांक 16.09.24 को टीम के द्वारा अभियुक्त
राजकमल पुत्र स्व० बराती लाल निवासी ग्राम कांटा करौंदी थाना निगोहाँ जनपद लखनऊ
की गिरफ्तारी की गई पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त राजकमल का
मजरुब शहंसाह से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था शहंसाह ने अपनी दुकान
राजकमल को रुपये लेकर बेची थी परन्तु कुछ दिन बाद ही उस दुकान को शहंसाह द्वारा राजकमल से वापस अपने नाम पर
रजिस्ट्री करा ली गई तथा राजकमल द्वारा शहंसाह को दिये गये रुपये भी शहंसाह द्वारा वापस नहीं किया गया। शहंसाह के ऊपर
राजकमल द्वारा अपने रुपये को लेकर दबाव बनाया जाता रहा जिस पर शहंसाह द्वारा कुछ समय पहले उन रुपये के बदले कुछ
जमीन की रजिस्ट्री राजकमल को की गई थी परन्तु राजकमल को उक्त जमीन पर भी कब्जा शहंसाह द्वारा नहीं दिया गया था
जिस बात से राजकमल द्वारा गुस्से में आकर दिनांक 09.09.2024 को रात्रि में शहंसाह के साथ घटना कारित की गई थी तथा
अभियुक्त राजकमल द्वारा जिस अवैध देशी पिस्टल से गोली मारी गई थी उसको राजकमल के द्वारा छिपाये गये स्थान से बरामद
कराया गया पिस्टल बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी।
बरामदशुदा अवैध देशी पिस्टल को कब्जा पुलिस में लिया गया, इसे इसके विधिक अधिकारों से अवगत कराते हुए माननीय
सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं माननीय मानवाधिकार आयोग के आदेशो/निर्देशों का पालन करते हुए कारण गिरफ्तारी
बताते हुये धारा 109(1) बी0एन0एस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट में हिरासत पुलिस में लेकर मा० न्यायालय भेजा गया।
।। उ० प्र० पुलिस सदैव सेवा में तत्पर ।।
थाना-निगोहाँ
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. राजकमल पुत्र स्व बरातीलाल उम्र लगभग 34 वर्ष नि0 कांटा करौंदी थाना निगोहां जनपद लखनऊ
आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 168/2024 धारा 109(1) बी0एन0एस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निगोहाँ लखनऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः- 1
. थानाध्यक्ष श्री अनुज कुमार तिवारी थाना निगोहाँ जनपद लखनऊ,
2. उ0नि0 श्री अमित कुमार वर्मा थाना निगोहाँ जनपद लखनऊ,
3. उ0नि0 श्री विपिन कुमार थाना निगोहाँ जनपद लखनऊ.
4. का0 अरविन्द कुमार पटेल थाना निगोहाँ जनपद लखनऊ,
5. का0 मुनेन्द्र कुमार थाना निगोहाँ जनपद लखनऊ।