• अमर शहीद रामनाथ यादव की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन।
अम्बेडकरनगर जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम पंचायत तिघरा दाऊदपुर में अमर शहीद रामनाथ यादव की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व विधायक त्रिभुवन दत्त रहे। विधायक त्रिभुवन दत्त ने शहीद रामनाथ यादव के प्रतिमा श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
विशिष्ट अतिथि के रूप ब्लॉक प्रमुख विकास यादव एवं सदस्य जिला पंचायत धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक प्रेमनाथ यादव ने सभी साथियों का स्वागत सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया। संचालन सपा नेता प्रेमसागर प्रजापति ने किया।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राम प्यारे निषाद, प्रधानगण पिंटू गौतम, सुनील यादव, सन्तोष यादव एवं सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट, कृष्ण कुमार पाण्डेय, कंतराज चौरसिया, राममनि यादव, सुनील यादव एडवोकेट रहमुल्ला खान, रामवृक्ष यादव, अमरेंद्र यादव, मिंटू यादव, हरिप्रसाद यादव, जितेंद्र गौतम, सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी प्रधान, बांकेलाल गौतम, दयाराम गौतम, अन्नू कनौजिया, सचिन गौतम समेत कई अन्य लोग मौजूद।