वाराणसी : अतिप्राचीन शिवपुर की रामलीला का मुकुट पूजन संपन्न…
Please Share This News
Rajat Bisht
Spread the love
• अतिप्राचीन शिवपुर की रामलीला का मुकुट पूजन संपन्न...
वाराणसी/शिवपुर : विश्व प्रसिद्ध शिवपुर की रामलीला का मुकुट पूजन शिवपुर स्थित पांचो पांडव मंदिर में रविवार को रात्रि 8 बजे संपन्न हुआ। रामलीला में राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न एवं सीता का किरदार निभाने वाले स्वरूपों नें विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश एवं देवाधिदेव महादेव का विधिवत पूजन-अर्चन किया। रामायणी बंधुओ नें गाइये गणपति जगबन्धन और रामायण का छन्द एवं चौपाई गाया। साथ ही रामायण का विधिवत पूजन किया गया। अनंत चौदस के दिन 17 सितंबर को रामलीला का शुभारंभ होगा। रामलीला समिति के मंत्री संतोष कुमार मिश्रा नें बताया कि यह रामलीला 122 वर्ष पुरानी है और 34 दिन रामलीला होती है। समिति में अध्यक्ष विनोद कुमार बागी नें बताया कि इस वर्ष रामलीला में राम का किरदार उन्नत मिश्रा, भरत हर्षित मिश्रा, लक्ष्मण उज्ज्वल मिश्रा, शत्रुघ्न प्रांजल बाजपेयी एवं सीता का किरदार विक्रम चतुर्वेदी निभाएंगे।
मुकुट पूजन के अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार बागी, मंत्री संतोष कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष विकास सिंह, उपमंत्री दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष आर. एन. सिंह, व्यास संतोष मिश्रा, नवीन प्रधान, ध्यानचंद शर्मा, मदन मोहन शर्मा, कमलेश केसरी, रोहित मौर्य, पृथ्वी नाथ शर्मा, विनोद मिश्रा, शंकर लाल केशरी, सोमारू यादव, दीना सेठ, रामबली पाण्डेय, रमेश तिवारी, अनिल वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें